वन विभाग की कार्रवाई… लाखों की अवैध लकड़ी किया जब्त

जानकारी के अनुसार, विभाग को क्षेत्र में अवैध लकड़ी तस्करी की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसी आधार पर देर रात गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई। टीम ने सुबह होते ही दोनों स्थानों पर छापा मारा, जहां से यह बड़ा डंप बरामद हुआ।

वन विभाग और तस्करों की साठगांठ पर शक


लकड़ी जिस जगह से मिली है, वह पुलिस लाइन के पास का सुरक्षित इलाका है। ऐसे में विभागीय मिलीभगत की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। सूत्रों का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में सागौन लकड़ी वनकर्मियों की जानकारी के बिना वहां एकत्र नहीं की जा सकती थी। अब रेंजर, बीट गार्ड और अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।


बीजापुर सामान्य वन विभाग के वन मंडलाधिकारी एन. रंगनाथन ने बताया कि “रात में सूचना मिलने के बाद टीम को अलर्ट किया गया था। सुबह दोनों स्थानों पर छापेमारी कर करीब छः घनमीटर अवैध लकड़ी जब्त की गई है। लकड़ी का मेजरमेंट और आगे की कार्रवाई जारी है। जांच के बाद ही वास्तविक मालिक और मूल्य का पता चल पाएगा।”

इस कार्रवाई से जिले में सक्रिय टिम्बर माफियाओं में हड़कंप मच गया है। वन विभाग की टीमें अब कई फर्नीचर मार्टों और गोदामों पर भी तलाशी अभियान चला रही हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *