वन विभाग की टीम ने मारा छापा…लाखों की सागौन लकड़ी जब्त

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सर्च वारेंट के तहत वन विभाग की टीम ग्राम पुरी निवासी भारत राम निषाद पिता सुखराम निषाद के घर तलाशी ली। उसके घर से मिश्रित प्रजाति के वनोपज लकडी पाई गई, जिसमे 38 नग सागौन कुल 0.487 घन मीटर, 04 नग खम्हार 0.022 घन मीटर, 06 नग साजा 0.071 घन मीटर, 03 नग बीजा 0.022 घन मीटर जिसकी कुल कीमत लगभग 101641 रूपये ऑकी गईं,

वही दुसरी कार्यवाही ग्राम पुरी के अर्जुन पिता उदराज साहु के घर की गई। जिनके घर से तलाशी मे 06 नग सागौन चिरान 0.106 घन मीटर, 01 नग सलिया 0.015 घन मीटर और 02 नग 0.024 घन मीटर कुल 0.145 घन मीटर चिरान जिसकी कुल कीमत 25000 रूपये जप्त किया गया।

वन विभाग की यह कार्यवाही जे. से. मरावी उपवनमंडलाधिकारी कौरर के मार्ग दर्शन मेभुनेश्वर प्रसाद सुरोजिया वनपरिक्षेत्र अधिकारी कौरर, परिक्षेत्र सहायक बैजनपुरी विनोद केमरो परिक्षेत्र सहायक कौरर, डोमेन्द्र कोर्राम परिक्षेत्र सहायक हटकर्रा, सगउराम पिद्दा, एंव

दुसरी कार्यवाही में दिनेश जोशी परिक्षेत्र अधिकारी, सतेन्द्र कश्यप परिक्षेत्र सहायक हल्बा, अजय नागवंशी परिक्षेत्र सहायक लखनपुरी, नरेश साहु परिक्षेत्र सहायक चारामा, मनीष नेताम परिक्षेत्र सहायक पुरी सहित अन्य कर्मचारियों के द्वारा की गई।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *