Forest department alert जंगली जानवरों के हमले से वन विभाग अलर्ट

Forest department alert

Forest department alert जंगली जानवरों के हमले से वन विभाग अलर्ट

Forest department alert चारामा। परिक्षेत्र चारामा, उपपरिक्षेत्र चारामा के परिसर चारामा अंतर्गत ग्राम जैसाकर्रा के सहज निषाद पिता तीजाऊ निषाद उम्र 45 वर्ष जाती केवंट के घर 16 सितंबर को समय रात उनके घर से लगे कोठा में रखे बकरे बकरी पर वन्य प्राणी तेंदुआ द्वारा हमला किया गया !

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

जिसकी जानकारी प्रार्थी को सुबह लगी,जिसके बाद प्रार्थी द्वारा सूचना सरपंच कोटवार पंच अन्य ग्रामीण एवं वन विभाग को दिया गया।

सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सरपंच, कोटवार, पंच एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में पशु चिकित्सा अधिकारी एवं वन विभाग के परिक्षेत्र सहायक उप परिक्षेत्र चारामा, परिसर रक्षक चारामा द्वारा संयुक्त रूप से मौक़ा मुआयना किया गया।

Forest department alert प्रार्थी के द्वारा बताए अनुसार वन्य प्राणी द्वारा उसके 2नग बकरा 2 नग बकरी कुल 4 नग पशु का शिकार किया गया है ,जिसमें 2 नग बकरी प्रार्थी घर के कोठा के पीछे 100 मीटर की दूरी पर श्रीमती घसनिन पति शिवचरन के खेत मेड़ में कुआँ के पास मृत अवस्था में पाये गये।

कोठा के अंदर दीवालों में तेंदुए के नाखूनों से खरोंच के निशान प्राप्त हुए है। वन विभाग द्वारा मृत मवेशी का प्रकरण तैयार कर आवश्यक कार्यवाही कर रही हैं वही 02 अन्य बकरियों की तलाश भी जारी हैं।

Forest department alert वन विभाग के अधिकारी एस आर सिंग और उप क्षेत्र वनअधिकारी भुनेश्वर लाल सुरोजिया ने आसपास गांव वालों एवं नगर वासियों से अपील की है कि वे सचेत रहें ,तेंदुए की जानकारी मिलने पर तत्काल वन विभाग को सूचना दें !

Narayanpur News Cg अल्प आयु में अंगूठा कारनामा कर दिखाया छत्तीसगढ़ का मोंगली

रात्रि में अधिक देर तक अकेले सुनसान जगह पर ना जाए और न ही घूमे। विदित हो कि क्षेत्र में एक बार फिर तेंदुए के देखे जाने से लोग दहशत में हैं, बीते दो-तीन दिन पूर्व ही ग्राम आरोद में भी तेंदुए के देखे जाने की सूचना प्राप्त हुई है इसके बाद से वन विभाग अलर्ट में है।  सभी ग्रामीणों को सचेत कर रही है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU