:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- नगर में पहली बार किसी के देहावसान के बाद
मुक्तिधाम में आर्य गुरुकुल के बटुकों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के पश्चात अंतिम संस्कार किया गया ।

नगर के जय प्रहलाद मेडिकल स्टोर के संचालक , सेवाशंकर अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती मीना शोभा अग्रवाल का निधन हो गया । मुक्तिधाम में उनके अंतिम संस्कार में सैकड़ों लोगों ने अंतिम विदाई दी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. मुक्तिधाम में आयोजित शोक श्रद्धांजलि सभा में नरसिंह नाथ आर्य गुरुकुल से आए हुए बटुकों द्वारा स्तुति वाचन कर पंच लकड़ी समर्पित किया गया मुक्तिधाम में पहली बार इस तरह का स्तुति वाचन और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अंतिम विदाई दी गई.
नगरवासियों ने नगर में किसी के अंतिम संस्कार में पहली बार वैदिक मंत्रोच्चार व स्तुति वाचन के पश्चात किसी का अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर अच्छी परम्परा के शुरुवात का स्वागत करते हुवे प्रशंसा की गई है ।