खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल 27 दिसंबर को महासमुंद करेंगे दौरा

महासमुंद: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री दयाल दास बघेल 27 दिसंबर, शुक्रवार को महासमुंद के दौरे पर रहेंगे। उनके दौरे का कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके अनुसार मंत्री श्री बघेल सुबह 9:45 बजे रायपुर से प्रस्थान करेंगे और 11 बजे महासमुंद पहुंचेंगे।

वह महासमुंद में आयोजित स्थानीय स्वामित्व योजना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम के बाद, मंत्री श्री बघेल दोपहर 2 बजे महासमुंद से बलौदाबाजार के लिए रवाना होंगे।

उनके इस दौरे के दौरान स्थानीय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। मंत्री श्री बघेल का यह दौरा महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे जिले में चल रही योजनाओं और कार्यक्रमों को गति मिलेगी।

Related News

Related News