सक्ती। छत्तीसगढ़ के एक प्रवासी मजदूर की केरल में बांग्लादेशी समझकर की गई पिटाई में मौत हो गई। मृतक की पहचान सक्ती जिले के करही गांव निवासी रामनारायण बघेल (31) के रूप में हुई है। वह करीब एक सप्ताह पहले मजदूरी की तलाश में केरल के पलक्कड़ जिले गया था।
जानकारी के अनुसार, केरल पुलिस ने आधार कार्ड के माध्यम से मृतक की पहचान कर सक्ती पुलिस को घटना की सूचना दी। बताया गया कि 17 दिसंबर को पलक्कड़ जिले के वालैयार थाना क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने रामनारायण को बांग्लादेशी नागरिक होने का आरोप लगाते हुए घेर लिया और हाथ-मुक्कों से बेरहमी से पिटाई की। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
पिटाई से हुई मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, 17 दिसंबर की दोपहर करीब 3 से 4 बजे के बीच रामनारायण को भीड़ ने घेरकर मारपीट की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
शरीर पर गंभीर चोटों के निशान
केरल पुलिस के अनुसार, मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के कई निशान पाए गए हैं। मारपीट के दौरान उसकी छाती से खून बह रहा था और शरीर पर गहरे घाव थे। पुलिस ने वालैयार थाने में अपराध क्रमांक 975/2025 के तहत भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) में मामला दर्ज किया है।
परिजनों की मुआवजे और शव वापसी की मांग
मृतक के परिजनों ने केरल सरकार और पुलिस प्रशासन पर अब तक मुआवजे की घोषणा न करने को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा दिलाने, उचित मुआवजा देने और शव को पैतृक गांव तक पहुंचाने की मांग की है। मृतक के कुछ परिजन कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के लिए घटना स्थल रवाना हो गए हैं।
पांच आरोपी गिरफ्तार
केरल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और जांच पूरी होने के बाद पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।