दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने बिना किसी अनुमति और पूर्व सूचना के मार्ग अवरुद्ध कर प्रदर्शन करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपियों ने उग्र प्रदर्शन कर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों से झूमा-झटकी की और शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कर आवागमन अवरुद्ध किया। मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि 1 दिसंबर को दुर्ग कोतवाली और अन्य थानों से पुलिस बल पटेल चौक, बीएसएनएल ऑफिस के सामने ड्यूटी पर तैनात था। प्रदर्शनकारियों ने बिना अनुमति मार्ग जाम कर दिया, जिससे आवागमन बाधित हुआ। पुलिस स्टाफ ने समझाइश देकर व्यवस्था बहाल करने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उग्र होकर पुलिस से झूमा-झटकी की। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारी और कर्मचारी चोटिल हुए।