2022 -Community : प्रगतिशील सतनामी समाज सक्ती जिले की पहली बैठक सतनाम भवन जैजैपुर में संपन्न ..

Community :

Community : बैठक में संगठन विस्तार, संगठन में महिलाओं सहित युवाओं की भागीदारी बढ़ाने तथा सदस्यता विस्तार पर हुई चर्चा

Community : सक्ती। ‘समय है बदलाव का साथ चाहिए आपका ‘ अपने इस ध्येय वाक्य के साथ जिलाध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज ने प्रगतिशील छग. सतनामी समाज सक्ती जिला ईकाई की प्रथम अधिवेशन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज ने कहा समाज के लोगों ने जिस आशा व विश्वास के साथ हमें जो जो जिम्मेदारी सौंपा है उस पर हमें खरा उतरना है ।

Community :  हमें अपनी संगठन में महिला शक्तियों के साथ युवाओं को भी पर्याप्त संख्या में प्रतिनिधित्व देते हुए सबको साथ लेकर आगे बढ़ने की बात कही है।

कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनहरण मनहर ने कहा कि प्रगतिशील सतनामी समाज के पदाधिकारी के रूप में हम सब छोटे-छोटे संगठनों व गुटों से परे समाजहित में ऊपर उठकर सतनामी समाज के हितों के कार्य करते हुए समाज के उत्थान व विकास के लिए मिलजुल कर कार्य करेंगे।

Community :  इस मौके पर कार्यक्रम को बंशीखांडे, कुसुमलता अजगल्ले, जूधराम सोनवाने, जैजैपुर अध्यक्ष खेमराज खटर्जी, अमर सिंह जांगड़े, पूरन भारद्वाज, जी. आर. बंजारे सहित पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। गौरतलब हो कि बीते 10 जुलाई ,

रविवार को पदभार ग्रहण करने के बाद आज 16 जुलाई, शनिवार को प्रगंतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज सक्ती जिला ईकाई पंजीयन क्रमांक 3933/2012 के पदाधिकारियों तथा कोर कमेटी की पहृली बैठक अधिवेशन आयोजित की गई।

यह बैठक जैजैपुर स्थित सतनाम भवन में आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिन महत्वपूर्ण विषयों में चर्चा किया गया उनमें नगरीय प्रशासन मंत्री छग. शासन डा. शिव डहरिया द्वारा नवीन जिला सक्ती के सभी चारों ब्लाकों सक्ती, जैजैपुर, मालखरौदा तथा डभरा के लिए सतनाम भवन निर्माण के लिए स्वीकृत राशि के संदर्भ में भूमि आवंटन हेतु बी-1, खसरा- नक्शा परआगे की कार्यवाही पर चर्चा के अलावा संगठन विस्तार ‌ के तहत संगठन में महिलाओं तथा युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने,

वार्षिक सदस्य, आजीवन सदस्य तथा संरक्षक सदस्य बनाए जाने व वार्षिक कार्य योजना बनाए जाने पर भी चर्चा की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में जिलाध्यक्ष छोटेलाल भारद्वाज, कार्यकारी जिलाध्यक्ष मनहरण मनहर, उपाध्यक्ष बंशीखांडे,  कुसुमलता अजगल्ले,

also read : Meet : घर-घर पहुंचे विधायक देवेंद्र, लोगों से की भेंट मुलाकात

जूधराम सोनवानी, सचिव सेतराम कुर्रे, सहसचिव रूप नारायण खुंटे, डा. नैन अजगल्ले, श्रीमती सरिता मनहर, बुधराम भारद्धाज, संरक्षक पूरन भारद्वाज, अमर सिंह जांगड़े, जैजैपुर ब्लाक अध्यक्ष खेमराज खटर्जी, मालखरौदा ब्लाक अध्यक्ष जी. आर. बंजारे, कार्यकारिणी सदस्य संतराम महिलांगे, श्रीमती शकुंतला सोनवाने,

प्रवक्ता श्यामलाल सितारे व उदय मधुकर, जैजैपुर ब्लाक अध्यक्ष खेमराज खटर्जी, पत्रकार योम प्रकाश लहरे सहित संगठन के पदाधिकारी व कोर कमेटी के सदस्यगण मौजूद रहे।

also read : https://jandhara24.com/news/106439/former-ipl-chairman-lalit-modi-and-sushmita-sen-got-married-by-tweeting-good-news/#

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU