भोपाल। राजधानी के नदीम रोड स्थित सेंट्रल बैंक की इब्राहिमपुरा ब्रांच में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई, जिससे बैंक परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
आगजनी से हुए नुकसान का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। बैंक में हुई इस आगजनी की विस्तृत जांच जारी है।