रायपुर। नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में दुर्ग पुलिस ने महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी (CDPO) रचिता नायडू के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वर्तमान में रचिता नायडू अभनपुर में पदस्थ हैं। इससे पहले वह दुर्ग में शहरी परियोजना अधिकारी के पद पर कार्यरत थीं।
गया नगर न्यू कालोनी दुर्ग की रहने वाली पीड़िता अनुरागिनी तिवारी ने शिकायत में आरोप लगाया कि रचिता नायडू ने नौकरी दिलाने के नाम पर तीन लाख से अधिक रुपए की धोखाधड़ी की। इसके अलावा दो अन्य आरोपियों ज्योति ढीमर से 20,000 रुपए और राकेश साहू से 4,00,000 रुपए की रकम लेने का आरोप है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।