:राजेश जैन:
खरसिया, 20 सितंबर। विधायक उमेश पटेल की छवि को धूमिल करने के आरोप में
शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में खरसिया चौकी पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा नेताओं,
उनके कार्यकर्ताओं और कुछ सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

कांग्रेसियों का कहना है कि भाजपा से जुड़े कुछ नेता और सोशल मीडिया यूजर्स लगातार विधायक उमेश पटेल की छवि खराब करने की साजिश रच रहे हैं। इस संबंध में कांग्रेस नेताओं ने चौकी प्रभारी अमित तिवारी को नामजद आवेदन सौंपा और कठोर कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि 16 सितंबर को रायगढ़ में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और विधायक उमेश पटेल सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। इस दौरान सचिन पायलट जिस वाहन पर सवार थे, उसके बोनट पर लगे बैनर को लेकर भाजपा नेताओं ने ‘अशोक चक्र का अपमान’ का निराधार आरोप लगाया।
ज्ञापन में जिन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है, उनमें महेश साहू, रविंद्र गवेल, सौरभ अग्रवाल, विजय शर्मा, राजेश महंत, राहुल अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, गायत्री केसरवानी, राधे राठौर, साहिल शर्मा (चीनू पार्षद), निलेश अग्रवाल, अखिल गर्ग,
योगेश गर्ग, मनीष रावलनी, यश अग्रवाल, कैलाश शर्मा, लाला राठौर, अमित साहू, किशोर शर्मा सहित कई अन्य नाम शामिल हैं।