रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज मुंबई स्थित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने एनएसई परिसर में उपस्थित अधिकारियों और प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए राज्य में वित्तीय साक्षरता और निवेशक जागरूकता को लेकर सरकार की प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला।


दौरे के दौरान वित्त मंत्री ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा छत्तीसगढ़ में संचालित किए जा रहे निवेशक जागरूकता कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने इन कार्यक्रमों को आमजन, विशेषकर युवाओं और छोटे निवेशकों तक और अधिक प्रभावी ढंग से पहुँचाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने एनएसई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आगामी वर्ष में छत्तीसगढ़ में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम को और अधिक विस्तार देने को लेकर विस्तृत चर्चा की। बैठक में राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यशालाएं, प्रशिक्षण सत्र और डिजिटल माध्यमों से निवेश संबंधी जानकारी पहुँचाने जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया गया।


इस दौरान एनएसई के सीनियर एडवाइजर श्रीराम तथा सीनियर एडवाइजर (पॉलिसी) एवं पूर्व आईएएस अधिकारी शैलेश पाठक भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर छत्तीसगढ़ में वित्तीय समावेशन और सुरक्षित निवेश को बढ़ावा देने के लिए आपसी सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति जताई।