Finance Fund- 15 वे वित्त की राशि में हुआ करोड़ों का बंदरबांट

सोलर लाइट मामले में जांच दल गठित , क्रेडा विभाग ने कहा हमसे नहीं लिया गया कोई प्राक्कलन

नारायणपुर – नारायणपुर जिले में इन दिनों ग्राम पंचायतों में 15वे वित्त की राशि का सोलर लाइट और सोलर पानी टंकी लगाने के नाम पर किए गए बंदरबांट करने का मामला गर्माया हुआ है जिसमें कांग्रेस ने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ही बंदरबांट कर जांच करने की मांग की नौटंकी करने का आरोप लगाया था जिस पर वन मंत्री केदार कश्यप ने जिला प्रशासन को न्याय संगत कार्यवाही के निर्देश दिए थे । जिस पर जिला पंचायत सीईओ वासु जैन ने चार सदस्यों की जांच कमेटी गठित की है जो ग्राम पंचायतों जाकर जांच कर रही है जांच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही है । वही क्रेडा विभाग के अधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा सोलर लाइट और सोलर पानी टंकी लगाने के लिए अब तक कोई आवेदन विभाग को नहीं दिया है और विभाग ने कोई प्राक्कलन तैयार नहीं किया है । जब क्रेडा विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का प्राक्कलन तैयार ही नहीं किया गया तो ग्राम पंचायतों में सोलर लाइट और सोलर पानी टंकी लगाने के नाम पर क्या फर्जी प्राक्कलन लगाकर बंदरबांट किया गया वो तो अब जांच रिपोर्ट आने पर ही सामने आएगा । छत्तीसगढ़ में सत्ता में काबिज होने से पहले भाजपा ने वादा किया था भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने का , अब भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है क्या जांच रिपोर्ट आने के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही होगी या फिर मामला कागजों में ही सब जायेगा ये एक बड़ा सवाल है ?
नारायणपुर जिले में इन दिनों सबसे बड़ा मुद्दा 15वे वित्त की राशि में लाखों से लेकर करोड़ों रुपए की राशि का बंदरबांट किए जाने का मामला गर्माया हुआ है जिसकी शिकायत कई बार जिला प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही करने की मांग की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने के चलते भ्रष्टाचारियों के हौसले बुलंद हो गए ओर 15वे वित्त की राशि का दुरुपयोग का खेल निरंतर जारी है चाहे ओर सोलर लाइट का मामला हो या सोलर पानी टंकी लगकर पाइप लाइन बिछाने के नाम पर राशि का आहरण करने की बात हो । जिसको लेकर सत्ता में बैठी भाजपा सरकार के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को जनदर्शन में ज्ञापन सौंपकर सोलर लाइट के नाम पर किए जा रहे 15वे वित्त की राशि के दुरुपयोग पर कार्यवाही की मांग की थी । जिस पर प्रदेश के वन मंत्री और स्थानीय विधायक केदार कश्यप ने जिला प्रशासन को न्याय संगत कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे वही कांग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार कर जांच करने की नौटंकी करने का आरोप लगाया था । वही पूरे मामले पर अब जिला पंचायत सीईओ वासु जैन ने चार सदस्यों की टीम बनाई है जो ग्राम पंचायतों में जाकर जांच कर रिपोर्ट पेश करेगी जिसके बाद कार्यवाही होगी । वही इस पूरे मामले पर क्रेडा विभाग के अधिकारी विजय कुमार ध्रुव ने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा कोई भी आवेदन प्राक्कलन तैयार करने को विभाग को दिया है ।

Related News