बिजली बिलों में बढ़ोतरी और हाफ-बिल योजना खत्म किए जाने के विरोध में युवा कांग्रेस ने बुधवार को कांकेर कलेक्टोरेट का घेराव किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई, कई बार धक्का-मुक्की और बैरिकेड तोड़ने की घटनाएं भी सामने आईं।

प्रदर्शन का नेतृत्व युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयराज भानु चिब, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, अमित पटानिया, विकास उपाध्याय और सावित्री मंडावी ने किया। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने बिजली दरों में बार-बार बढ़ोतरी कर जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया है, जिससे महंगाई और आर्थिक दबाव बढ़ा है।

दीपक बैज ने कहा — “सरकार बनने के बाद दो साल में चार बार बिजली बिल बढ़ाए गए हैं। अगर ये फैसला वापस नहीं लिया गया, तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।”

वहीं, उदयराज भानु चिब ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा —
“कांग्रेस सरकार में जहां 400 यूनिट बिजली आधे दाम पर मिलती थी, वहीं बीजेपी सरकार आते ही इस योजना को खत्म कर दिया गया। आज आम परिवार का बिल 150-200 से बढ़कर 2500-3000 रुपये तक पहुंच गया है। एक तरफ सरकार 1000 रुपये महिला खातों में डाल रही है, दूसरी तरफ बिजली बिल के नाम पर तीन गुना पैसा वापस ले रही है। ये खेल हम उन्हें खेलने नहीं देंगे।”

उन्होंने कहा कि “अब जनता की आवाज नहीं दबेगी। बीजेपी को गद्दी छोड़नी पड़ेगी, क्योंकि राहुल गांधी ने इनकी ‘वोट चोरी’ की चाल पकड़ ली है। अब न दिल्ली में चोरी होगी, न छत्तीसगढ़ में।”