Fertilizer : समितियों में किसानों को नही मिल रहा खाद, बाजार में ऊंचे दामों में बेच रहे व्यापारी

Fertilizer :

Fertilizer : कृषि विभाग द्वारा काला बाजारी रोकने में नाकाम, भाजपा ने लगाए कमीशन खोरी का आरोप

also read : Corona : जवाहर नवोदय विघालय के पांच बच्चे कोरोना पाजिटिव से मचा हड़कंप
Fertilizer : सुरजपुर। प्रदेश के सीएम किसान पुत्र कहे जाने वाले भूपेश बघेल ने किसानों की दिक्क्क्त को देखते हुए निजी खाद विक्रताओं द्वारा काला बाजारी को लेकर छापा मार कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व कृषि विभाग को दिया हुआ है। जिसके बाद भी बाजार में महंगे दामो में बगैर पोश मशीन के ही खाद की बिक्री खुले आम औने पौने दामों में बेचा जा रहा है और किसान खरिदने मज़बुर हो रहा है।

Fertilizer : वहीँ भाजपा ने किसानों को खाद की किल्लत को देखते हुए खाद की आपूर्ति जिले में नही होने व बाजार में काला बाजारी कर महंगे दामो बेचने को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन करते हुए चक्काजाम की गई थी। जिसके बाद भी प्रशासन द्वारा खाद की आपूर्ति करने में असमर्थ साबित हो रहा है। वही भाजपा नेताओं ने कृषि विभाग को आड़े हाथों लिया है और कहा है कि खाद की काला बाजारी को रोकने के लिए कृषि विभाग खुद सक्षम होने के बाद भी कृषि विभाग हाथ मे हाथ रखे कमीशन खोरी में मस्त है।

Fertilizer : गौरतलब है कि बीते दिनों प्रदेश के सीएम ने रायपुर में बैठक कर अफसरों को खाद की काला बाजारी पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद प्रशासन ने आन फ़ानन में कुछ जगहों पर कार्यवाही करते हुए खाद की बोरियां जप्त की थी। वहीं प्रशासन ने 22 जुलाई को प्रेस रिलीज जारी कर आंकड़ों की बाजीगरी दिखाते हुए कहा था कि सुरजपुर के 8 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधीनस्थ 47 सहकारी समितियों में कुल यूरिया खाद 5416.47,डीएपी 2577.05,एनपीके 90.55, पोटास 14.95 सुपर फास्फेट 1443.950 मीट्रिक टन का भंडारण किया जा चुका है।

Fertilizer : जबकि धरातल में देखेंगे कि किसान तड़के शुबह से ही अपने व्यवस्था के तहत लंबी दूरी तयकर समितियों में पहुँच कर लाइन लगा कर अपने नम्बर का इंतजार का रहे है। किसानो को शुबह से शाम तक का समय होने के बाद भी खाद की उपलब्धता नही हो पा रही है। कई समित्तियो के प्रबंधक ने बताया कि डीएमओ ऑफिस से खाद की मात्रा कम भेजी गई है ऊपर से किसानों की संख्या बहुत है ऐसे में किसानों को खाद की आपूर्ति नही कराई जा सकती है। हम सभी किसानों को खाद देने की कोशिस कर रहे है प्रति किसानों को 1-1 बोरी खाद दिया जा रहा है। जो किसानों के लिए उठ के मुंह मे जीरा के समान है। अच्छी बारिश होने के कारण किसान रोपाई करने के लिए तैयार है। हालांकि इस वर्ष एक माह पीछे रोपाई हो रही हैं। ऐसे में खाद ऊपर से कम आ रहा है और सभी किसानों की पूर्ति करना एक बड़ी चुनौती से कम नही है।

Fertilizer : जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि रासायनिक खाद की उपलब्धता डिमांड के अनुरूप नही हो पा रही है। कुछ कम्पनी के राखड़ खाद समितियों में नही ले रहे है किसान लेने से मना कर रहे है। बाकी खाद की व्यवस्था की जा रही है।

वहीं इस सम्बंध में जिला जिला विपणन आधिकरी अजय ठाकुर से सम्पर्क करने की कोसिस की गई थी किन्तु इनके द्वारा जवाब देही नही होना बताया गया है।

इस सम्बंध में सुरजपुर एसडीएम रबि सिंह का कहना है कि हम राजस्व विभाग के जरिये छापामर कार्यवाही करेंगे जहां भी महंगेदामो में बेच रहे है उन पर कार्यवाही होगी।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU