Corona : जवाहर नवोदय विघालय के पांच बच्चे कोरोना पाजिटिव से मचा हड़कंप

Corona :

हेमन्त मिश्रा

Corona : जवाहर नवोदय विद्यालय के पांच बच्चे कोरोना पाजिटिव मचा हड़कंप

 

Corona :

Corona : बलौदाबाजार ! कलेक्टर ने नवीन कोविड हास्पिटल का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारी के दिये निर्देश लवन तहसील के जवाहर नवोदय विद्यालय मे पांच बच्चों को कोरोना संक्रमण होने के बाद जिले में हड़कंप मच गया है वही बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक तैयारी प्रारंभ कर दिया है !

Corona : also read : Monsoon : मानसून में बिमारियों की रोकथाम के लिए होम्योपैथिक पद्धति से उपचार – डॉक्टर दीप्ति गम्भीर

जिले मे अभी कुल 187 पाजिटिव केश एक्टिव है. प्रदेश व जिले मे बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक तैयारी करने निर्देश दिए है
कलेक्टर रजत बंसल आज कृषि उपज मंडी परिसर स्थित कोविड सेंटर का निरीक्षण किया. और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर आवश्यक तैयारी करने के निर्देश जिला चिकित्सा अधिकारी सहित अपने मातहत अधिकारियों को दिये है.

कोरोना काल मे कृषि उपज मंडी स्थित गोदाम मे लगभग 600 बेड वाला कोविड सेंटर तैयार किया गया था जिसमे 400 आक्सीजन बेड है वही परिसर मे आक्सीजन प्लांट भी उपलब्ध है जिससे कोरोना नियंत्रण मे फायदा मिलेगा और गंभीर केश मे भटकना नही पडे़गा .

कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपील की है कि कोरोना गाईड लाईन का पालन अवश्य करें मुंह पर मास्क लगाने के साथ आवश्यक दुरी बनाकर जरूर रखे साथ ही कोरोना के बुस्टर डोज जिले मे लगाये जा रहे है उसे अवश्य लगवाये और स्वयं के साथ अन्य लोगों को टीका लगाने प्रेरित करे.

कलेक्टर बंसल के साथ पुलिस अधीक्षक दीपक झा अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता एसडीएम बजरंग दुबे जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एम पी महेश्वर सिविल सर्जन डा राजेश अवस्थी डा कल्याण पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर जोशी सहित अधिकारी उपस्थित थे.

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU