Champa News : राखड़ पाटने से इंसान तो इंसान जानवर भी परेशान

Champa News :

Champa News : ग्रामीणों ने राजस्व अधिकारी से लगाए हैं फरियाद

Champa News :  चांपा ! नगर के समीप ग्राम पंचायत सिवनी मे सरपंच के द्वारा ग्राम के खाली पड़े भूमि, घुरवा, डबरी, तालाब,सड़क के किनारो पर प्लांटों से निकले कचरा राखड़ को पिछले 18 महिनो से लगातार पाटा जा रहा है ग्रामीणों के बताए अनुसार एसडीएम, पर्यावरण विभाग एवं जिला खनिज विभाग से नियमानुसार अनुमति नहीं लिया गया है फिर भी संरपच अपनी मनमानी करते हुए कचरा राखड़ को पाट दिया है !राखड़ पाटने के बाद उस पर पर्याप्त मात्रा में मिट्टी नही डाली गयी है !

also read : Fertilizer : समितियों में किसानों को नही मिल रहा खाद, बाजार में ऊंचे दामों में बेच रहे व्यापारी

Champa News : जिसके कारण कचरा राखड़ अपना दम भरकर जलवा दिखा रहा है कचरा राखड़ के जलवा से इंसान तो इंसान जानवर भी परेशान है सरपंच के द्वारा ग्रामीणों की समस्या को अंदेशा करने एवं अपनी मनमानी करने और अपनी शान शौकत को बरकरार बनाने में जुटे हुए का भी ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए सरपंच के खिलाफ धारा 40 लगाकर कार्यवाही की फरियाद ग्रामीणों ने लिखित शिकायत पत्र राजस्व अधिकारी से लगाए थे !

Champa News :  उसी कड़ी में आज चांपा तहसीलदार ने जिला पंचायत सदस्य उमा राजेंद्र राठौर एवं ग्रामीणों के समक्ष कचरा राखड़ से हो रहे परेशानियो का जायजा लिया है और उच्च स्तरीय अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही है !

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU