villagers ग्रामीणों का खुंखार भालू से हुआ सामना, फिर क्या था जान पड़ी मुसीबत में, पढ़िए पूरी खबर

villagers

villagers पुटू निकालने जंगल गये दो ग्रामीणों पर भालू का हमला

villagers  कोरबा। villagers  वन मंडल कोरबा के करतला वन परिक्षेत्र में स्थित ग्राम नोनदरहा में पुटू निकालने जंगल गये दो ग्रामीणों पर भालू ने हमला कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गये। घायल ग्रामीणों को उपचार के लिए करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

 

 

villagers जानकारी के अनुसार नोनदरहा के दर्री डीही मोहल्ले में रहने वाले दो ग्रामीण घासीराम पिता बुधराम राठिया उम्र 39 वर्ष तथा 78 वर्षीय साधराम राठिया शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे के लगभग पुटू निकालने जंगल गये हुए थे। अभी वे पुटू की खोज करते कक्ष क्रमांक पीएफ.1153 पर पहुंचे थे की उनका सामना एक खुंखार भालू से हो गया।

 

villagers ग्रामीणों को अपने ओर आता देख भालू ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वे लहूलुहान हो गया। इसके बाद भी ग्रामीण हार नहीं माने और अपने पास रखे डण्डे व कुदाल से वन्यप्राणी का जमकर सामना करते हुए उसे भागने के लिए विवश कर दिया।

भालू को भगाने के बाद घासीराम व साधराम ने गांव वालों को घटना की जानकारी देते हुए मद्द के लिए बुलाया जिस पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों की स्थिति जानने के साथ वन विभाग को इसकी सूचना दी।

ग्रामीणों की सूचना पर परिसर वन अधिकारी गजाधर राठिया तत्काल मौके पर पहुंचे और भालू के हमले में घायल ग्रामीणों को 112 वाहन बुलाकर उपचार के लिए करतला अस्पताल भिजवाया। जहां मौजूद डाक्टरों ने घायलों का उपचार शुरू किया। स्थिति को देखते हुए उन्होंने परिजनों को भर्ती कराये जाने की सलाह दी।

also read : Naxalite लोगों को आतंकित करने वाला नक्सली डीएकेएमएस सदस्य ने किया आत्मसमर्पण

भालू ने घासीराम के सीर व बायें पैर को नोच डाला है जबकि साधराम के पैर हमले में जख्मी हुए है। वन विभाग द्वारा घायलों को तात्कालिक सहायता राशि 500 रूपये प्रदान कर दी गई है। उनके परिजनों से कहा गया है कि वे घायलों को उपचार अच्छे से कराये। वन विभाग उनके उपचार का पूरा खर्च वहन करेगा।

also read : https://jandhara24.com/news/105724/bilaspur-child-killing-kalyugi-father-put-four-year-old-innocent-child-to-death/

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU