Naxalite लोगों को आतंकित करने वाला नक्सली डीएकेएमएस सदस्य ने किया आत्मसमर्पण

Naxalite

Naxalite आत्मसमर्पित नक्सली डीएकेएमएस सदस्य घासीराम अटामी

Naxalite दंतेवाड़ा। Naxalite जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियाप लोन वर्राटू-घर वापस आईये के तहत इन्द्रावती एरिया कमेटी अन्तर्गत ग्राम कौरगांव में सक्रिय नक्सली डीएकेएमएस सदस्य घासीराम अटामी पिता कोया अटामी उम्र लगभग 52 वर्ष जाति मुरिया निवासी कौरगांव थाना बांगापाल ने उप पुलिस महानिरीक्षक (परि) सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह, दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स योगेष पटेल, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

also read: 2022 positive सकारात्मक सोच के साथ कार्य करने, कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही…डी. रविशंकर


Naxalite आत्मसमर्पित नक्सली डीएकेएमएस सदस्य घासीराम अटामी के द्वारा वर्ष 2014 में कौरगांव सरपंच मनिराम कडक़ी पिता स्व. बैसू राम कडक़ी निवासी कौरगांव कडक़ीपारा को पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या करने, वर्ष 2017 में ग्राम छिन्दनार से पाऊरनार जाने वाले मार्ग पर लगभग 08 किग्रा. कूकर बम लगाने एवं वर्ष 2017 में ग्राम मुस्तलनार से गुमलनार जाने वाले मार्ग पर ग्राम सालनार एवं मुस्तलनार के बीच स्थित पुल के पास लगभग 05 किग्रा. टिफीन बम लगाने कि घटना में शामिल होना बताया।

also read : https://jandhara24.com/news/105724/bilaspur-child-killing-kalyugi-father-put-four-year-old-innocent-child-to-death/

लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 133 ईनामी नक्सली सहित कुल 546 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU