fatal attack छोटे भाई पर प्राण घातक हमला कर हत्या का प्रयास करने वाले बड़े भाई को थाना जैजैपुर द्वारा किया गया गिरफ्तार

fatal attack ,छोटे भाई पर प्राण घातक हमला कर हत्या का प्रयास
  1. fatal attack ,छोटे भाई पर प्राण घातक हमला कर हत्या का प्रयास

  2. fatal attack ,सक्तीमोबाईल व मोटर सायकल की बात पर हुई थी विवाद

थाना जैजैपुर में अप0क0 115 / 2022

fatal attack,धारा 307 भादवि भादवि पंजीबद्ध
आरोपी को दिनाँक 14.07.22 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा मे

fatal attack,दिनांक 12-13.07.22 के दरम्यानी खजुरानी निवासी देवसिह चंद्रा अपने छोटे भाई राजकुमार चंद्रा को डंडा से हत्या करने की नियत से सिर पर हमला किया था

fatal attack,आहत को उसकी मां प्रार्थिया श्रीमती सरिता बाई चंद्रा एंबुलेंस से जैजैपुर अस्पताल लेकर गई जहा से आहत को रिफर होने पर

NKH हॉस्पिटल कोरबा लेकर गए प्रार्थीया द्वारा घटना के संबन्ध में पुलिस सहायता केन्द्र रामपुर थाना कोतवाली कोरबा में लिखित

Also read : https://jandhara24.com/news/106334/raid-breaking-raid-on-congress-mlas-house/

fatal attack,आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर अपराध धारा 307 भादवि घटित होना पाये जाने से बिना नंबरी अपराध पंजीबद्ध किया गया।

कोरबा पुलिस सहायता केन्द्र रामपुर थाना कोतवाली से अपराध डायरी प्राप्त होने पर थाना जैजैपुर में अपराध क्रमांक 115/22 धारा 307 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

Also read : Tenis विम्लबडन 2023 में भी लग सकता है रूसी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध

fatal attack,प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए आरोपी के घर मे दबिश देकर आरोपी देव सिंह चंद्रा को गिरफ्तार कर पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिसमें बताया

कि इसके मां के नाम पर मोबाईल है और इसके नाम पर मोटर सायकल बजाज सीटी 100 है जिसका उपयोग यह और इसका छोटा भाई राजकुमार चंद्रा करते है।

दिनांक 12.07.22 के शाम को इसका छोटा भाई राजकुमार चंद्रा मोबाईल एवं मोटर सायकल को लेकर घुमने चला गया था। रात्रि करीब 12.00 बजे घर वापस आया तब उसे मोबाईल एवं मोटर सायकल कहां है

पूछने पर छोटा भाई राज कुमार चंद्रा द्वारा जानकारी नहीं है बोलने पर उसी बात को लेकर दोनो भाइयों में विवाद होने लगा

तब यह गुस्से में आकर जान सहित मारने की नियत से घर में रखे सागौन लकड़ी के डण्डा से इसके छोटे भाई राजकुमार चंद्रा के सिर में 3-4 बार वार किया तब उसका छोटा भाई राज कुमार चंद्रा के सिर में चोट लगने से बेहोश होकर गिर गया।

Also read : Gothan गौठान हाटी में मनाया गया वृक्षारोपण करके वन महोत्सव
आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सागौन के डण्डा को बरामद किया गया एवं आरोपी द्वारा घटनाकरित करना स्वीकार करने पर आरोपी देव सिंह चंद्रा उम्र 29 वर्ष निवासी खजुरानी को दिनांक 14.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि मथुरा प्रसाद मन्नेवार, आर. सुरेश कुर्रे, जय प्रकाश उरांव, रमेश धिरहे, प्रहलाद सोनवानी, राजेश यादव का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU