You are currently viewing Gothan गौठान हाटी में मनाया गया वृक्षारोपण करके वन महोत्सव
Gothan गौठान हाटी में मनाया गया वृक्षारोपण करके वन महोत्सव

Gothan गौठान हाटी में मनाया गया वृक्षारोपण करके वन महोत्सव

अनिता गर्ग
Gothan फलदार वृक्ष और छायादार वृक्षों का रोपण

Gothan धर्मजयगढ़/ हाटी। छाल वन परिक्षेत्र अंतर्गत हाटी सर्किल के गौठान में कल वन महोत्सव वृक्षारोपण करके मनाया गया ।

Gothan यह वन महोत्सव प्रत्येक वर्ष पूरे भारत में जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में वृक्षारोपण कर वृक्षों और वनों के प्रति जागरूकता लाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है ।

Gothan धरमजयगढ़ वन मंडल अधिकारी अभिषेक जोगावत के आदेश अनुसार और छाल वन परिक्षेत्र अधिकारी मुनेश्वर सिंह मर्सकोले के निर्देश अनुसार परिक्षेत्र सहायक वृत्त हाटी एवं परिसर अवति चरायी (गोठान) में विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्ष और छायादार वृक्षों का रोपण किया गया।

Gothan इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे विधायक प्रतिनिधि नीलांबर राठिया, (विशिष्ट अतिथि) गोठान समिति अध्यक्ष, सरपंच, उपसरपंच , पशु चिकित्सक , गोठान के नोडल अधिकारी, स्कूल के शिक्षक , पंचायत के गोटिया, वरिष्ठ नागरिक वन परीक्षेत्र अधिकारी,

कर्मचारी चौकीदार सभी ने मिलकर फलदार और छायादार वृक्षों का पूजन कर रोपण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। वन महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का पुष्प गुच्छ हार से स्वागत किया गया।

तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि वन परीक्षेत्र अधिकारी और विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सभा को संबोधित किया गया और सभी ने वनों की रक्षा करने का संकल्प लिया । विधायक प्रतिनिधि नीलांबर राठिया ने छत्तीसगढ़ सरकार माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी और सराहा भी।

वन परिक्षेत्र अधिकारी मर्सकोले जी के द्वारा पधारे सभी अतिथियों का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत सरपंच श्याम सुंदर राठिया, वन प्रबंधन समिति अध्यक्ष घासीराम पटेल ,

लघु वन उपज संघ के सदस्य हरियर दास महंत,मानिकदास महंत,ज्योति स्वसहायता समूह की महिलाए , ग्राम पंचायत उप सरपंच लक्ष्मी राठिया , सोहन राठिया परिक्षेत्र सहायक कुड़ीकेला, परिक्षेत्र सहायक हाटी सी. एल. मरकाम, परिसर रक्षक बेहरामार मनोज कुमार उरांव परिरक्षक छाल मुकेश कुमार बरवा, परिसर रक्षक बोजियां फिल्मोंन तिर्की,

also read : https://jandhara24.com/news/106250/rtos-action-on-shriram-transport-company-license-suspended-for-selling-tax-due-vehicles/

अंबिका राठिया वन रक्षक बनगर सुता, मनोज कुमार वनरक्षक बेहरामर, डॉ अजय खलखो (पशु विभाग छाल), जगदीश राठिया, रामधन राठिया,( गौठान समिति अध्यक्ष ), जेपी केसरवानी (नोडल अधिकारी )घासी पटेल , अनिल अग्रवाल, ममता कोशले,रफीक मेमन ,अजीत सिंह कोमल, रूप प्रसाद साहू एवं वन विभाग के सभी चौकीदार गणमान्य नागरिक और ग्रामीण मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

Leave a Reply