भानुप्रतापपुर। रासायनिक खाद व जैविक खाद के उपयोग से मिट्टी को संतुलित नरम बनाये रखने साथ ही व अच्छी फसल उत्पादन के लिए जिंक सल्फेड 33 प्रतिशत एवं एनपीके तरल के उपयोग की जानकारी बुधवार को कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड, दुर्ग के द्वारा एक संकर बीज प्रोत्साहन अभियान के तहत कार्यक्रम सहकारी समिति भानुप्रतापपुर में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप आशुतोष चंद्राकर ( राज्य विपणन प्रबंधक कृभको (छत्तीसगढ़/ ओडिशा ) एवं विशिष्ट अतिथि नागेश ( अध्यक्ष किसान संघ कांकेर एवं पूर्व उप संचालक कृषि , कांकेर ) एवं अध्यक्षता संगूराम कांगे ( अध्यक्ष सहकारी समिति भानुप्रतापपुर) द्वारा की गई l
श्री नागेश ने किसान बंधुओं को जैव उत्पादों के उपयोग के लाभ के संदर्भ में बहुत विस्तृत जानकारी दिया। उप संचालक कृषि रहते हुए कृषि के विस्तार के अपने अनुभव भी साझा किया। आशुतोष चंद्राकर ने कृभको एवं इसके समस्त उत्पादों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही किसानों को जैविक खेती अपनाने एवं कृभको तरल जैव उर्वरक के प्रयोग करने के लिए सुझाव दिया गया एवं तरल जैव उर्वरक का धान की फसल पर प्रयोग विधि एवं इसके लाभ के बारे में विस्तृत चर्चा की गईl
धान की फसल में जिंक सल्फेट के महत्व के बारे में समझते हुए इसके प्रयोग विधि के बारे में भी तोमर सर के द्वारा विस्तार से जानकारी प्रदान की गई l | कृभको द्वारा आयोजित उर्वरक प्रोत्साहन कार्यक्रम में कृभको द्वारा किसानों को निशुल्क कृभको का तरल जैव उर्वरक एन पी के का वितरण भी किया गया उर्वरक प्रोत्साहन कार्यक्रम में लगभग 95-100 प्रगतिशील किसानों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया |
प्रभात दीक्षित क्षेत्रीय प्रतिनिधि कृभको दुर्ग /कांकेर ने किसानों को कृभको द्वारा आयोजित उर्वरक प्रोत्साहन कार्यक्रम के अंतर्गत कृभको बीज एवं तरल जैव उर्वरक के संदर्भ में उपस्थित किसान बंधुओ को विस्तार से जानकारी प्रदान की गई |
कार्यक्रम के अंत में प्रभात दीक्षित द्वारा भानुप्रतापपुर समिति के प्रबंधक आर आर वर्मा और समस्त समिति कर्मचारी भाइयों और उपस्थित सभी अतिथि एवं किसान का कृभको के तरफ से आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की |
दिल्ली एम्स में महिला नर्सिंग स्टाफ की शिकायत के बाद कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग के प्रमुख डॉ. ए.के. बिसोई को पद से निलंबित कर दिया गय...