:देवाशीष झा:
राजनांदगांव दो चीज के लिए मशहूर है पहले हॉकी और दूसरा झांकी के लिए प्रसिद्ध है ।
राजनांदगांव से तीन खिलाड़ी ओलंपिक खेल चुके हैं एक खिलाड़ी ध्यानचंद के साथ भी खेले है ।
वैसी राजनांदगांव को गणेश जी की झांकी के नाम से जाना जाता है .
राजनांदगांव की झांकी दूर-दूर तक जाती है इंदौर तक जाती है और इनाम भी जीता है.
राजनांदगांव में झांकी निकाली गई जो रात भर पूरे शहर में घूमती रही हजारों लोग झांकी को देखने आए थे. झांकियां के साथ मंडल के लोग नाचते गाते दिखे.
राजनांदगांव आईजी अभिषेक शांडिल ने कहा की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किया गया है। 900 पुलिसकर्मी और अधिकारियों की की ड्यूटी लगाई गई है और पहले ही कुछ अपराधियों को सुरक्षा की दृष्टि से अंदर कर दिया गया.
राजनांदगांव कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने कहा राजनांदगांव की झांकी की परंपरा बहुत पुरानी है और लोग उत्साह से झांकी देखने आते हैं । राजनांदगांव की झांकी देश और प्रदेश में प्रसिद्ध है.
हमने कडी सुरक्षा व्यवस्था की है साथ ही साथ मंडलों को कहा गया है कि उच्चतम न्यायालय के निर्देश के अनुसार ही साउंड बॉक्स का उपयोग करें