फेमस सिंगर ज़ुबीन गर्ग का निधन… स्कूबा डाइविंग करते हुए हादसा… CM ने लिखा-‘असम ने बेटा खो दिया’


घटनाक्रम

  • फेस्टिवल आयोजकों के अनुसार, डाइविंग के दौरान उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई, तुरंत CPR किया गया।
  • उन्हें सिंगापुर जनरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया।
  • करीब 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार) उन्हें मृत घोषित किया गया।

🎵 संगीत करियर व लोकप्रिय गीत

  • जुबीन गर्ग ने गैंगस्टर फिल्म के “या अली” गीत से राष्ट्रीय पहचान बनाई।
  • उन्होंने हिंदी, असमिया और बंगाली फिल्मों सहित कई भाषाओं में गाने गाए।
  • अन्य प्रसिद्ध गीतों में “दिल तु ही बताऊँ”, “ओ बंधु रे” आदि शामिल हैं।

·


🧡 शोक और प्रतिक्रियाएँ

  • उनके निधन की खबर ने असम, पूर्वोत्तर और संगीत प्रेमियों के बीच गहरा दुख फैला दिया है।
  • असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने लिखा कि “आज असम ने अपना एक प्रिय पुत्र खो दिया है… ज़ुबीन की आवाज़ अब हमेशा के लिए शांत हो गई।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *