Famous folk artist लोक कलाकार लता को कुलबीर ने दी श्रद्धांजलि, कहा-कला जगत को बड़ी क्षति

Famous folk artist

Famous folk artist  लोक कलाकार लता को कुलबीर ने दी श्रद्धांजलि, कहा-कला जगत को बड़ी क्षति

Famous folk artist  राजनांदगांव। प्रसिद्ध लोक कलाकार और गोदना सांस्कृतिक मंच की गायिका लता खापर्डे को शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने श्रद्धांजलि दी। कलाकार लता खापर्डे का बुधवार देर रात निधन हो गया। कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा सुबह उनके निवास पर पहुंचे, जहां लता खापर्डे की अंतिम यात्रा के पहले उन्हें श्रद्धांजलि दी।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
Famous folk artist  छाबड़ा ने कहा कि प्रसिद्ध कलाकार लता खापर्डे का आकस्मिक निधन लोक कला जगत के लिए बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं हैं। लता खापर्डे ने अपने गायिकी और कलाकारी के दम पर प्रदेश सहित देश में अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने पीपली लाइव फिल्म में अपनी अदाकारी का लोहा भी मनवाया।

Famous folk artist अपने निधन से महज दो दिन पहले ही उन्होंने अपने गानों की रिकार्डिंग की थी। लता खापर्डे ने छत्तीसगढ़ी संस्कृति की छटा अपने गीतों के माध्यम से देश ही नहीं बल्की विदेशों में भी बिखेरा है।

Janjgir-Champa News नगर में कमीशन और भ्रष्टाचार का खेल, फिर भी जनप्रतिनिधि बन रहे अंजान

छाबड़ा ने कहा कि ऐसे महान कलाकार का इस तरह अचानक चला जाना, छग के लोक कला जगत के लिए बड़ी क्षति है। लता खापर्डे ने करीब 400 गीत गाए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष छाबड़ा ने कहा कि उनकी कला की स्मृतियां सदैव लोगों में मौजूद रहेंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU