Janjgir-Champa News नगर में कमीशन और भ्रष्टाचार का खेल

Janjgir-Champa News जांजगीर-चांपा ! उप मुख्यालय चांपा नगर मे आजकल राजनीति के नए-नए आयाम और उपलब्धि सहित पालिका की करतब सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें प्रतिदिन नए कहानीयो की कड़ी एक दूसरे से मिलते जुलते सुनने को मिल ही जा रही हैं !
Janjgir-Champa News उसी कड़ी में हमारे विशेष सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांजगीर चांपा के दौरा में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया एवं नगरी प्रशासन मंत्री शिव डहरिया,पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के समक्ष चांपा नगर के वरिष्ठ कांग्रेसियों में गुटबाजी व तकरार खुलकर सामने आने की जानकारी प्राप्त हुई, यही नहीं यह मामला यहीं नहीं रुका बल्कि एक दूसरे गुट पर शिकायतो की अनवरत धुआंधार बौछार करने की सुचना मिली है !
Janjgir-Champa News वही जनता के द्वारा चुने गये जनप्रतिनिधि भी अपने अपने गुट के साथ भेंट मुलाकात करने पहुंचे हुए थे लेकिन नगर में चल रहे भ्रष्टाचार,कमीशन के सतरंगी बिसात को मंत्री जी को अवगत नहीं कराया गया, और बड़ी चालाकी से इस गंभीर करतुत को अंधेरे में रखा गया, जिससे सैकड़ों सवाल खड़े होते है ज्ञात हो कि आए दिन मीडिया के माध्यम से भ्रष्टाचार की परत दर परत कड़ियां उजागर की जा रही है फिर भी जनप्रतिनिधि के द्वारा अंजान बने रहना भ्रष्टाचार में सहभागिता निभाने जैसा है !
Janjgir-Champa News भ्रष्टाचार और कमीशन के सतरंगी बिसात से पालिका की कुर्सी हिलोर खाने लगी है और हालात अविश्वास प्रस्ताव की सुगबुगाहट की चर्चा नगर में तुल पकड़ने लगा है यही स्थिति रहा तो आने वाले चुनाव में पार्टी को इनकी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है वर्तमान में पालिका कार्यालय के सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधियों के बीच चल रही गुटबाजी और खींचतान को नगरवासी टकटकी लगाकर देख रहे हैं कि किस तरह नगर सरकार के कर्ता-धर्ता आपस में एक दूसरे को पटकनी देने का कोई अवसर गवाना नहीं चाहते और इसी के चलते जो अशांति निर्मित हो रही है वह नगर विकास को भी गंभीर रूप से प्रभावित किया है ऐसे हालात में दो पक्षों की खींचतान और गुटबाजी में तीसरे पक्ष को हमेशा लाभ लेते हुए देखा जाता है और यही कुछ इस बार आने वाले चुनाव में देखने को जरूर मिलेगा !

फिलहाल देखना होगा कांग्रेस के वरिष्ठ प्रतिनिधि पीएल पुनिया प्रदेश प्रभारी तथा प्रभारी मंत्री के समक्ष नगर सरकार के जनप्रतिनिधि कब तक नगर में चल रही भ्रष्टाचार और कमीशन के खेल के पीछे उपजी खींचतान को छिपाने में कब तक सफल होते हैं !