Rajnandgaon News महिमा की मौत से आम आदमी पार्टी आहत, व्यवस्था पर उठाए सवाल

Rajnandgaon News

Rajnandgaon News डॉक्टरों की लापरवाही से हुई महिमा की मौत

Rajnandgaon News राजनांदगांव। मेडिकल कॉलेज हास्पिटल में डॉक्टरों की कथित लापरवाही से हुई महिमा की मौत ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। लोगों के दिमाग में यह सवाल तैरने लगा है कि स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जब मेडिकल कॉलेज के इलाज से भी भरोसा उठने लगे तो भला क्या किया जाए, कहां जाया जाए। इस पूरे मामले को आड़े हाथ लेकर आम आदमी पार्टी ने भी कड़ा आक्रोश जताया है।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
Rajnandgaon News आम आदमी पार्टी (आप) की जिला अध्यक्ष चंद्रमणि वर्मा ने कहा है जिले के मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मरीज आए दिन परेशानियों से गुजर रहे हैं।

Rajnandgaon News इस परेशानी की वजह कई बार शहर से अस्पताल तक की दूरी बनती है, तो कभी दवाइयों की कमी। इस अस्पताल में पूरे जिले से जिस अनुपात में मरीज आते हैं, उस अनुपात में न तो डॉक्टर की सुविधा है और ना ही स्टाफ की और यह व्यवस्था दुरुस्त कर पाने में स्वास्थ्य महकमा असफल हो रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री का भी इस दिशा में कोई ध्यान नहीं है। वो सिर्फ मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं, जिसका खामियाजा मरीजों को अपना जान गंवाकर भुगतना पड़ जाता है।

Rajnandgaon News इस हाल में असहाय मरीज अब निजी अस्पतालों में जाने को विवश हो रहे हैं, जहां इलाज कराने के बदले उन्हें मोटी रकम चुकानी पड़ रही है। चंद्रमणि ने आगे कहा है, वनांचल के मोहला निवासी बेटी महिमा को अस्वस्थता की हालत में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, लेकिन वहां उसका समुचित इलाज नहीं हो पाया और आखिर में उसकी मौत हो गई।

Famous folk artist लोक कलाकार लता को कुलबीर ने दी श्रद्धांजलि, कहा-कला जगत को बड़ी क्षति

यह अत्यंत दयनीय और पीड़ादायक स्थिति है, घोर लापरवाही है। इसी प्रकार विगत दिनों टप्पा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला एवं गर्भस्थ शिशु की दर्दनाक मौत हो गई, जिस पर लीपापोती की जा रही है। मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इस तरह की हृदय विदारक घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिसके लिए आम आदमी पार्टी संवेदना प्रकट करती है।

वहीं क्षतिपूर्ति के रूप में दोनों आहत परिवारों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देने की मांग प्रशासन से करती है। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री से अपील करती है कि छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त करें अन्यथा मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU