Fake encounters by PUCL : पीयूसीएल के फर्जी मुठभेड़ों का आरोप झूठा :कश्यप
Indian Coast Guard : साहसिक अभियान चलाकर भारतीय तटरक्षक बल ने बचाया समुद्र में फंसे 11 नाविक
Fake encounters by PUCL : रायपुर ! छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार पर पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) के फर्जी मुठभेड़ के आरोपों को राज्य के मंत्री केदार कश्यप ने झूठा करार देते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प लिया है कि आने वाले समय में हमारा पूरा छत्तीसगढ़ नक्सलमुक्त होगा।
विदित हो कि पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) ने जगदलपुर में तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया। दो दिनों के दौरान 70 लोगों का वीडियो बयान लेकर पिछले आठ से 10 महीनों में बस्तर के अलग-अलग स्थानों में फर्जी मुठभेड़ करने का आरोप लगाया।
Fake encounters by PUCL : पीयूसीएल से जुड़े उच्चतम न्यायालय के वकील कोलिन गोंजालविस ने सेमिनार के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए बस्तर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों की गोलियों से बेकसूर आदिवासियों के मारे जाने की बात कही।