Fake certificates फर्जी प्रमाण पत्रों से अग्निवीर में भर्ती का प्रयास, दो गिरफ्तार

Fake certificates

Fake certificates फर्जी प्रमाण पत्रों से अग्निवीर में भर्ती का प्रयास, दो गिरफ्तार

Fake certificates
Fake certificates फर्जी प्रमाण पत्रों से अग्निवीर में भर्ती का प्रयास, दो गिरफ्तार

Fake certificates बरेली ! उत्तर प्रदेश के बरेली में सेना के जाट रेजीमेंट केन्द्र में चल रही ‘अग्निवीर रिलेशन कोटा भर्ती’ में दो युवकों को फर्जीवाड़ा करने पर गिरफ्तार किया गया हैै।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
Fake certificates पुलिस ने गुरुवार को बताया कि सेना में भर्ती के लिये आगरा निवासी अरुन खान अपना नाम धर्मराज रखकर पहुंच गया। उसके एक अन्य साथी फाल सिंह ने अपना नाम रंजीत रख लिया और फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे सेना में भर्ती होने पहुंच गया।

Fake certificates भर्ती प्रक्रिया के दौरान बायो मीट्रिक जांच में दोनों की पोल खुल गई और असलियत सामने आ गई। सेना इंटेलिजेंस ने दोनों संदिग्ध को बुधवार की देर शाम बरेली कैंट पुलिस को सौंप दिया। पूछताछ के बाद एफआईआर दर्ज कर दोनों को आज जेल भेज दिया गया है।

Fake certificates एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि बरेली में जाट रेजीमेंट सेंटर भर्ती के दौरान इन दो जालसाजों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से फर्जी आधार कार्ड, पहचान पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र और फर्जी जाति प्रमाण पत्र मिला है। दोनों के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Fake certificates
Fake certificates फर्जी प्रमाण पत्रों से अग्निवीर में भर्ती का प्रयास, दो गिरफ्तार

गौरतलब है कि इससे पहले भी भर्ती हुई थी उसमें भी दोनों फर्जी दस्तावेजों के आधार पर भर्ती होने आए थे। सेना इंटेलिजेंस नेटवर्क इन दोनों के पाकिस्तान और अन्य क्षेत्रों से संदिग्ध संपर्क होने की संभावना की गोपनीय जांच करने में जुटा है।

CM Bhupesh Baghel : रायगढ़ से भेंट मुलाकात कार्यक्रम कर लौटे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU