Newlyweds strangled to death : नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या के फरार आरोपी पति गिरफ्तार

Newlyweds strangled to death :

Newlyweds strangled to death : नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या के फरार आरोपी पति गिरफ्तार

Newlyweds strangled to death :
Newlyweds strangled to death : नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या के फरार आरोपी पति गिरफ्तार

Newlyweds strangled to death : सक्ती। हसौद पुलिस ने नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या के फरार आरोपी पति को  रायपुर से  गिरफ्तार किया है ! मुड़पार में नवविवाहिता की गला दबाकर की हत्या के फरार आरोपी पति को हसौद पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है,इस मामले में आरोपी सास-ससुर को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर चुकि है।

Fake certificates फर्जी प्रमाण पत्रों से अग्निवीर में भर्ती का प्रयास, दो गिरफ्तार

Newlyweds strangled to death : दरअसल पुरा मामला हसौद थाना क्षेत्र के मुड़पार का हैं जहां दहेज लोभी सास-ससुर,पति ने 23 अगस्त को नवविवाहित कि गला दबाकर हत्या कर दी थी वहीं हत्या करने के बाद आरोपी पति फरार हो गया था जिसकी पतासाजी हसौद पुलिस द्वारा लगातार कि जा रही थी,वहीं मुखबिर द्वारा सुचना मिली कि आरोपी मूल शंकर साहू रायपुर में छुपा हुआ है जिसकी जानकारी मिलने के बाद आरोपी को हसौद पुलिस ने गिरफ्तार किया !

Newlyweds strangled to death : जमडी निवासी बद्री प्रसाद साहू ने थाना हसौद में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी लड़की ममता साहू की शादी 20 अप्रैल को सामाजिक रीति रिवाज से मुड़पार निवासी मूल शंकर साहू के साथ हुई थी,शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिये प्रताड़ित करने लगे, रिपोर्ट उपरांत पुलिस ने विवेचना में पाया गया !

Newlyweds strangled to death : लड़की को उसके ससुर घासी राम साहू, सास गेंद बाई साहू ,पति मुलशंकर साहू के द्वारा एक लाख रूपये लाने व दहेज में दिये गये मोटरसाइकिल डीलक्स के जगह पल्सर मोटरसाइकिल लाने के लिए बोलकर प्रताड़ित करते थे, ममता साहू द्वारा दहेज की रकम व मोटरसायकल न दे पाने पर उसके पति व सास-ससुर मिलकर ममता की गला दबाकर हत्या कर दिये।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

CG news : मामले में थाना हसौद में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा करवाई,घटनास्थल निरीक्षण कर मृतिका ममता साहू के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। जांच उपरांत थाना हसौद में ससुर घासी राम साहू, सास गेंद बाई साहू ,पति मुलशंकर साहू के विरूद्ध अप.क्र.127/22 धारा 304बी, 302,120बी,34 कायम कर आरोपी ससुर घासी राम साहू,सास गेंद बाई साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया,वहीं फरार आरोपी पति मुलशंकर साहू कि पता तलाश कि जा रही थी जिसकी जानकारी मिलने पर आज हसौद पुलिस ने रायपुर से गिरफ़्तार किया !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU