दुर्ग। छत्तीसगढ़ में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने फर्जी बीएसएफ जवान को पकड़ने में सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई मोहन नगर थाना क्षेत्र के ग्रीन चौक पर नियमित वाहन जांच अभियान के दौरान की गई।
चेकिंग के दौरान पुलिस की नजर एक कार पर पड़ी, जिस पर “पुलिस” लिखा हुआ था। संदेह होने पर पुलिस ने वाहन को रोका और चालक से पूछताछ की। इस दौरान आरोपी ने स्वयं को बीएसएफ का जवान बताते हुए पहचान पत्र दिखाया, जो जांच में फर्जी पाया गया।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी कब से फर्जी पहचान के सहारे घूम रहा था और इसके पीछे उसका उद्देश्य क्या था।