अधिवक्ता के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज

पूर्व मंत्री के करीबी ने किया 498 एकड़ भूमि का फर्जीवाड़ा

कोरबा। शहर के एक अधिवक्ता के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज किया गया है। भाजपा के पुरानी बस्ती वार्ड संयोजक शत्रुघ्न सिंह राजपूत की शिकायत पर मानिकपुर चौकी पुलिस ने यह कार्रवाई की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 4 के निवासी शत्रुघ्न सिंह राजपूत का दादरखुर्द स्थित डिपरापारा में पुस्तैनी जमीन का विवाद चल रहा है। शिकायत में राजपूत ने बताया कि मानिकपुर डिपरापारा निवासी अधिवक्ता दिलीप मिरी ने जमीन संबंधी कार्य कराने के नाम पर उनसे 2 लाख 20 हजार रुपए लिए और इसके बाद भी अतिरिक्त रकम की मांग की।

शिकायतकर्ता के अनुसार, राशि देने से इंकार करने पर अधिवक्ता द्वारा उन्हें झूठे एवं जातिगत मामले में फंसाने की धमकी दी गई। इसके साथ ही पुस्तैनी जमीन पर जाने से रोकने, गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया गया है।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *