expressed gratitude: सीएम विष्णु देव साय से बीएड सहायक शिक्षकों ने की भेंट.. सरकार का जताया आभार

expressed gratitude

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की कैबिनेट ने बुधवार को बेहद अहम फैसला लेते हुए बीएड अर्हताधारी सहायक शिक्षकों को बड़ी सौगात दी. और सेवा समाप्ति के बाद उनको फिर से स्कूल शिक्षा विभाग में समायोजित किया. सरकार के इस निर्णय ने से प्रसन्न सहायक शिक्षकों ने सीएम विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री  विजय शर्मा से भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकांउट में साझा किया .

यह भी पढ़ें: Baby elephants: देंखें वीडियो.. पानी पीते समय छोटे हाथियों की मस्ती…गोमर्डा के जंगल से आया मजेदार वीडियो

 

सीएम साय ने लिखा- ‘सीधी भर्ती 2023 में नियुक्ति उपरांत सहायक शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई थी, लेकिन हमारी सुशासन की सरकार ने इन युवा साथियों की परेशानियों और संघर्ष को समझा एवं पूरी संवेदनशीलता के साथ सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला) के पद पर समायोजित करने का निर्णय लेकर सभी 2621 बीएड अर्हताधारी सहायक शिक्षकों की मेहनत और लगन को सम्मान दिया है।‘

Related News