:रमेश गुप्ता:
दुर्ग: तेज रफ्तार और खतरनाक तरीके से कार चलाकर स्टंट करने वाले एक युवक को नेवई पुलिस ने गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की है। यह मामला तब सामने आया जब मेन रोड उतई–नेवई ओवरब्रिज के पास कार में स्टंट करते हुए पांच युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
25 नवंबर 2025 की रात एक कार (CG 07 CN 6610) में मौजूद पाँच युवकों ने तेज रफ्तार में लापरवाहीपूर्वक स्टंट किए, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद
26 नवंबर को आरक्षक अरुण मिश्रा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
विवेचना के दौरान आरोप सिद्ध होने पर कार चालक
मेराज शाह (23 साल), निवासी उमरपोटी, थाना उतई,
को गिरफ्तार कर कार को भी जप्त कर लिया गया है।

उसके खिलाफ निम्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है—
- धारा 281 बीएनएस
- धारा 184, 66/192, 179 मोटर व्हीकल एक्ट
स्टंट करने में शामिल चार अन्य युवक घटना के बाद फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने उनकी पहचान कर उन्हें भी दबोच लिया।
ये युवक हैं—
- रहमान साव (22), उल्लासनगर, कोहका थाना सुपेला
- अदनान खान (23), डिप्रापारा, दुर्ग
- चंदन शाह (24), स्टेशन मरौदा, एचएससीएल कॉलोनी, थाना नेवई
- हुसैन शाह (21), जुनवानी, थाना स्मृतिनगर
इन सभी के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक कमल सिंह सेंगर, उनि सुरेंद्र तारम, प्रधान आरक्षक जगतपाल जांगड़े, हेमंत चंदेल, आरक्षक अरुण मिश्रा और शाहबाज खान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।