अवैध शराब बिक्री की झूठा सूचना…पत्रकार के घर पहुंची आबकारी टीम…खाली हाथ लौटना पड़ा

25 नवंबर दिन मंगलवार को अचानक लखनपुर क्षेत्र के ग्राम जमगला निवासी एक युवा पत्रकार राजेश गुप्ता के घर में झूठी शिकायत पर आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दिया गया और जबरन घरमें घुसकर की तलाशी लिया गया। तलाशी के बाद आबकारी विभाग टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा |


इस संबंध में पत्रकार राजेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि मैं खुद ही नशा को खत्म करने के पक्षधर में हूं मेरे साथ राजनीति रंजिशवश मुझे फसाने किसी भी झूठे मामले में फसाने की साजिश किया जा है। झूठा शिकायत के आधार पर आज आबकारी विभाग के टीम के द्वारा मेरे घर की तलाशी ली गई जहां उन्हें खाली हाथ वापस लौटना पड़ा, पहले भी राजनीति करके मुझे कई बार फसाने का प्रयास कई लोगों के द्वारा किया जा चुका है।

पत्रकार परिवार ने शासन प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है। इस पूरी कार्रवाई को लेकर पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं आने वाले समय में पत्रकार संघ के द्वारा इस मामले को लेकर शिकायत की जाएगी।

इस संबंध में आबकारी उप निरीक्षक आकाश कुमार साहू से बात करने पर उनके द्वारा का बताया गया की सूचना के आधार पर आबकारी की टीम मौके पर पहुंची थी परंतु वहां ऐसा कुछ नहीं पाया गया।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *