Excellence of humanity डड़सेना सिन्हा कलार समाज के कार्यक्रम में छन्नी ने कहा……

Excellence of humanity राजनांदगांव। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी खुज्जी विधानसभा के ग्राम सांगली में रविवार को छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा कलार समाज के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। विकासखंड स्तरीय इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के सभी सामाजिकजन जुटे। यहां सहस्त्र बाहु जयंती के साथ ही दीपावली मिलन एवं सम्मान समारोह का कार्यक्रम भी आयोजित हुआ।
Excellence of humanity इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। डड़सेना सिन्हा कलार समाज के इस वृहद कार्यक्रम में खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू बतौर अतिथि के रुप में शामिल हुईं।
क्षेत्रीय डड़सेना सिन्हा कलार समाज के वरिष्ठ नागरिक, युवा और महिलाएं भी इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। अतिथि विधायक छन्नी साहू के यहां पहुंचने पर सामाजिकजनों ने भव्य स्वागत किया। वरिष्ठों ने श्रीमती साहू को पुष्प-गुच्छ भेंट कर मंचासीन किया। समाज के वरिष्ठों, पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए विधायक ने सभी का अभिवादन किया।
खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि सामाजिक सम्मेलन और इस तरह के आयोजन एकता-अखंडता का सूत्र हैं। एक-दूसरे के सहयोग से ही जीवन की सार्थकता है। सक्षम व्यक्ति कमजोरों की मदद करें और उन्हें मुख्यधारा से जोड़े रखने का बीड़ा उठाएं ये बेहद जरुरी है, ताकि समाज की सार्थकता बनी रहे। उन्होंने कहा कि, आपसी सामंजस्य से ही मुश्किल से मुश्किल चुनौतियों पर पार पाया जा सकता है। आज आप सभी को यहां एक साथ देखकर अभिभूत हूं।
छन्नी चंदू साहू ने समाज की मां बहादुर कलारिन को नमन करते हुए कहा कि समाज को आगे लाने के लिए स्त्री-पुरुषों को समान रूप से अवसर प्रदान होना चाहिए। मां बहादुर कलारिन की प्रतिमूर्ति बेटियों के लिए हम अपने बच्चों को उचित संस्कार दें व नित नए परंपराओं को ग्रहण कर पुरानी सामाजिक बुराइयों के त्याग करने के पश्चात ही हमारे समाज को गति मिलेगी। मानवीयता की श्रेष्ठता के लिए आपके समर्पण का सदैव ही आदर किया जाएगा। उन्होंने स्वागत के साथ ही सम्मान के लिए समाज का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर अम्बागढ़ चौकी मंडलेश्वर ताम्रध्वज सिन्हा, सचिव दाउचन्द सिन्हा, कोषाध्यक्ष कुंज बिहारी सिन्हा, तोरण बसु, कुंभज सिन्हा, ईश्वरी सिन्हा, फकीर सिन्हा, माणिक सिन्हा, सेक्टर प्रभारी बसंत मंडावी, मंडी उपाध्यक्ष उदयराम साहू, शैलेन्द्री सिन्हा, कन्हैया लाल, छगन लाल, कृपाशंकर नासिने, कामिनी बसु, सांगली सरपंच असवंतीन बाई, कमला बाई, दुलेश्वरी सिन्हा, नरेश गजेंद्र, चोवा राम, सरोज सिन्हा के साथ-साथ सामाजिक पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।