Better public health : बेहतर सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाने जागरूकता का प्रयास

Better public health :

Better public health :  बेहतर सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाने जागरूकता का प्रयास

Better public health :  राजनांदगांव। बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं व सेवाओं का लाभ कैसे लिया जाए, इस बारे में जिले में वृहद जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक हेल्थ कवरेज दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य केंद्रों में प्रेरक बैनर-पोस्टर के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया।

Better public health : प्रतिवर्ष 12 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक हेल्थ कवरेज दिवस (इंटरनेशनल यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे) मनाया जाता है। सार्वभौमिक हेल्थ कवरेज का आशय हर व्यक्ति के लिए वित्तीय कठिनाई का सामना किए बिना गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच है। अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस को मनाने का उद्देश्य सारे विश्व में कही भी हर व्यक्ति को सस्ती, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए मजबूत स्वास्थ्य प्रणालियों को स्थापित करना और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज की आवश्यकता के बारे में जागरूकता को बढ़ाना है।

इसी कड़ी में सभी संयुक्त राष्ट्र सदस्य देश 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों के हिस्से के रूप में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (यूएचसी) को प्राप्त करने की कोशिश करने हेतु सहमत हुए हैं। इस बारे में जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीएम) भूमिका वर्मा ने बताया : सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज (यूएचसी) का मतलब देश के किसी भी भाग में बसे नागरिक की आय के स्तर, सामाजिक स्थिति, लिंग, जाति या धर्म के बिना सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज का न्यायसंगत उपयोग सुनिश्चित करना है। इसका उद्देश्य वहनीय, उत्तरदायी, गुणवत्तापूर्ण एवं यथोचित स्वास्थ्य सेवाओं के आश्वासन को सुनिश्चित करना है। इसमें रोकथाम, उपचार एवं पुनर्वास देखभाल शामिल हैं।

Better public health : वहीं इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार बसोड़ ने बतायाः सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के जरिए जाति, धर्म, राजनीतिक विश्वास एवं सामाजिक-आर्थिक स्थिति के भेदभाव के बिना शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का सकारात्मक लाभ लेना हर मनुष्य का अधिकार है।

प्रत्येक मनुष्य को सभ्य जीवन मानक जैसे- स्वास्थ्य एवं परिवार की तंदुरुस्ती, भोजन, वस्त्र, आवास व चिकित्सा देखभाल की प्राप्ति का अधिकार है। इन आकस्मिकताओं जैसे-बेरोजगारी, बीमारी, दुर्घटना, अपंगता, विधवा या बुढ़ापे की देखभाल आवश्यक है। अच्छा स्वास्थ्य दीर्घकालिक आर्थिक विकास का आधार है। अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक हेल्थ कवरेज दिवस के अवसर पर इस दिशा में जनजागरूकता बढ़ाने के लिए जिले में प्रेरक प्रयास किए गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU