Exam or interview क्यों एग्जाम या इंटरव्यू से पहले आपका भी पेट हो जाता है खराब, आइए जानें 

Exam or interview

Exam or interview  क्यों एग्जाम या इंटरव्यू से पहले आपका भी पेट हो जाता है खराब, आइए जानें 

Exam or interview  क्या एग्जाम या इंटरव्यू देने से पहले आपका पेट भी खराब हो जाता है. उसमें हलचल सी मच जाती है. अगर हां तो क्या आपने कभी सोचा कि ऐसा क्यों होता है. दरअसल हमारा मस्तिष्क सीधे तौर पर आंतों से जुड़ा होता है. गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट के मुताबिक, स्ट्रेस, एंग्जाइटी का आंत पर बुरा असर पड़ता है. इससे भूख कम जो जाती है और पेट फूला रहता है. ऐसे में इन पर ध्यान देना चाहिए. आइए जानते हैं पाचन ((Digestive) से जुड़े 5 ऐसे समस्याओं के बारें में जो संकेत देते हैं कि आप किसी बात को लेकर टेंशन में हैं…

Exam or interview  ज्यादा घबराहट यानी डायरिया

ट्रेस हार्मोन तनाव बढ़ाने का काम करता है. ये बड़ी आंत में मोटर फंक्शन को तेज करने का काम कर सकता है. जिसकी वजह से डायरिया होने का खतरा बढ़ जाता है. इसे एंग्जाइटी डायरिया कहा जाता है, जो आंत और मस्तिष्क से जुड़ा होता है.

Exam or interview  अपच-मतली की समस्या

जब हम चिंता करते हैं तो कुछ हार्मोन और केमिकल रिलीज होने लगते हैं, जो पाचन तंत्र में जाकर उसे खराब करने का काम करते हैं. ये गट फ्लोरा पर निगेटिव असर डालते हैं. ऐसा करने से एंटीबॉडी प्रोडक्?शन कम होता है और अपच-मतली जैसी समस्या महसूस होती है.

Exam or interview  मुंह का सूख जाना

जब भी हम चिंता करते रहते हैं तब सिंपैथेटिक नवर्स सिस्?टम एक्टिवेट हो जाता है. इस वजह से लार बनने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है और मुंह सूख जाता है. यही कारण है कि कई बार स्ट्रेस होने पर मुंह सूखने लगता है.

Exam or interview  ओवरएक्टिव ब्लैडर

चिंता करने से ओवरएक्टिव ब्लैडर की समस्या हो सकती है. जब हमारा दिमाग तनाव में रहता है तब शरीर में एक प्रतिक्रिया पैदा होती है, जो स्?ट्रेस हार्मोन को ब्?लड फ्लो में भेज दाती है. इस स्ट्रेस हार्मोन के रिलीज होने पर बार-बार पेशाब महसूस होता है.

Exam or interview  पाचन को दुरुस्त रखने क्या करें

 

A short nap has lots of benefits. दिन में छोटी सी झपकी लेने के हैं ढेर सारे फायदे

1. हमेशा हेल्दी आहार ही चुनें. प्रोसेस्?ड और चीनी वाली फूड्स खआने से बचें. सब्जियां, फल, फाइबर से भरपूर चीजें ही खाएं.
2. अपने दिमाग को शांत रखने के लिए मेडिटेशन, योगा करें. इससे चिंता और तनाव कम करने में मदद मिल सकती है.
3. चिंता और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल प्रॉब्?लम से राहत पाने के लिए एक्?सरसाइज अच्?छा ऑप्शन हो सकता है. यह ब्लड सर्कुलेशन को ठीक कर गुड हार्मोन को रिलीज करता है.
4. पाचन प्रक्रिया को बेहतर बनाने के लिए दिनभर में 6-8 गिलास पानी जरूर पिएं.
5. पेट की सेहत सुधारने के लिए जरूरी विटामिन, मिनरल और पोषक तत्वों के अवशोषण के लिए गैस्ट्रिक जूस का सेवन कर सकते हैं.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU