:भुवनेश्वर प्रसाद साहू:
कसडोल / सोनाखान: पूर्व विधायक चंद्रदेव राय ने जिलाधीश दीपक सोनी से मिलकर बिलाईगढ़ वनांचल क्षेत्र के विकास कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने का आग्रह किया.
पूर्व विधायक चंद्रदेव राय ने कहा कि विकास कार्यों के लिए हम पहले भी प्रयत्नशील रहे हैं और आगे भी रहेंगे. पूर्व विधायक ने मांग किया कि जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने , गिरौदपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की व्यवस्था कराने , वनांचल क्षेत्र बारनवापारा में बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराने , किसानों को पानी दिलाने हेतु जोंक डायवर्शन की ऊंचाई बढ़ाने , सिंचाई परियोजना का अविलंब शुभारंभ कराया जाए.
जिलाधीश दीपक सोनी ने सभी विभागों से चर्चा कर स्वीकृत सभी कार्यों को अतिशीघ्र शुभारंभ कराये जाने का भरोसा दिलाया. इस दौरान हेमंत दुबे , सिद्धांत मिश्रा , डॉक्टर परमानंद साहू पूर्व विधायक के साथ उपस्थित थे.