EVM strong room-कलेक्टर एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने ईवीएम स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण 

 

हिंगोरा सिंह

अम्बिकापुर

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  विलास भोसकर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में त्रैमासिक ईवीएम स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम वेयर हाउस की सील खोलकर कक्ष का अवलोकन किया और आवश्यक सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। निरीक्षण के पश्चात, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कक्ष को पुनः सील किया गया।

निरीक्षण के उपरांत कलेक्टर श्री भोसकर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा एवं विधानसभा निर्वाचन से संबंधित सुझाव लिए। बैठक में प्रतिनिधियों ने आधार कार्ड को मतदाता सूची से लिंक करने, मतदाताओं की संख्या के अनुरूप मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ाने तथा मतदाताओं के नाम उनके निवास वार्ड के अनुसार ही मतदाता सूची में दर्ज करने जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

इसके अलावा, डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूर्व में प्रशिक्षण देने, निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त पेपर की गुणवत्ता सुधारने तथा बाहर अध्ययनरत छात्रों के लिए मतदान की विशेष सुविधा उपलब्ध कराने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

कलेक्टर श्री भोसकर ने राजनीतिक दलों द्वारा दिए गए सभी सुझावों को राज्य निर्वाचन आयोग को अवगत कराने की बात कही, इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, अपर कलेक्टर  अमृत लाल ध्रुव एवं निर्वाचन शाखा के कर्मचारी सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Related News