बैतारी ऑइलमिल और हनुमान मंदिर के सामने आज भी क्रासिंग बंद नहीं…आइल मिल मालिक को छूट क्यों

जबकि लगभग आधा किलोमीटर की दूरी से भी कम दूरी में जहां रिहायशी मकान ही नहीं है वहां 6 क्रासिंग छोड़ना इसका प्रमाण है कि भविष्य में अपने को फायदा व लाभ मिल सके । वर्तमान में सिर्फ जगन्नाथ विहार कालोनी है जहां गिनती के 10- 15 घरों को छोड़ दें तो झिलमिला चौक से बैतारी चौक तक रिहायशी मकान ही नहीं है पूरा सुना पड़ा है ऐसी जगहों में 6 क्रासिंग छोड़ना समझ से परे था । नगरपालिका के अदूरदर्शिता का परिणाम यह था कि जगन्नाथ विहार व विश्वनाथ राईस मिल के सामने आवागमन के लिए क्रासिंग छोड़ा जाना था उसे उल्टा बंद किया जा रहा था जबकि पास पास ही व्यक्तिगत फायदे के 2 क्रासिंग छोड़ दिया गया था । इस संवाददाता व कालोनीवासियों के विरोध के बाद यहां क्रासिंग छोड़ा गया । पर अभी भी ऑइल मिल व हनुमान मंदिर के सामने क्रासिंग को बंद नहीं किया गया है । क्रासिंग को बंद किए जाने की शिकायत सीडीएम से भी विद्यार्थियों व राहगीरों की सुविधा की सुरक्षा को देखते हुवे की गई है ।


इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बैतारी स्थित आइल मिल के सामने 30 से 40फिट चौड़ा क्रासिंग प्रारंभ से ही छोड़ा गया है । जबकि इस क्रासिंग के कुछ ही मीटर पहले घंटेश्वरी मंदिर के सामने अनावश्यक रूप से 50- 60 फिट चौड़ा क्रासिंग छोड़ दिया गया था जिसे लगातार समाचार प्रकाशन के बाद बंद किया गया । इसी क्रासिंग के पहले बैतारी तरफ से नगर प्रवेश करते समय आइल मिल के पास से ही डिवाइडर की शुरुवात होती है ऐसे में 20-30 मीटर के बाद इतनी लंबी चौड़ी क्रासिंग दिए जाने का क्या मतलब है ।
इस संबंध में बताया जा रहा है कि आइल मिल मालिक व ठेकेदार एक दूसरे के रिश्तेदार है इसलिए उनके कहने पर यह नियम विरुद्ध कार्य नगरपालिका द्वारा किया गया है । सवाल यह उठता है कि क्या रिश्तेदारी होने से नियम के विरुद्ध जाकर किसी को फायदा पहुंचाया जा सकता है ? उन्हें इस तरह की छूट जनाक्रोश के बाद भी दी जा सकती है ?


ज्ञातव्य हो कि बैतारी व उससे लगे ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल विद्यार्थीयों का शासकीय हाईस्कूल , सरस्वती शिशु मंदिर , ईवाश वुडलैंड स्कूल के साथ ही महाविद्यालयीन छात्र छात्राएं इसी मार्ग से पढ़ने जाती है । ऐसे में अनावश्यक रूप से आइल मिल व हनुमान मंदिर के सामने क्रासिंग छोड़े जाने से हमेशा दुर्घटनाओं की आशंका बने रहेगी । आइल मिल में प्रतिदिन काफी संख्या में लोड व अनलोड ट्रकों आती है व हमेशा चौक से ऑइल मिल तक सड़क किनारे काफी संख्या में ट्रक खड़ी रहती है इसकी वजह है इसी चौक में ट्रक बाडी व ट्रक गैरेज सड़क किनारे ही स्थित होना । जिसकी वजह से हमेशा यहां ट्रकों का जमावड़ा लगे रहता है । इस संबंध में “आज की जनाधार ” द्वारा कई बार समाचार का प्रकाशन कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था पर प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से यह समस्या आज भी बनी हुई है । वहीं अनेक ग्रामीणों ने आइल मिल से निकलने वाले धुवां के साथ उड़ रहे बारीक बारीक कचरे का आंखों में भी गिरने की शिकायतें हो चुकी है । धूल युक्त धुआ आंखों के साथ साथ आसपास के खेतों को भी नुकसान पहुंचा रहा है ।जिससे फसलों का उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *