You are currently viewing environment हरियर छग योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए शहर में 600 ने लिया संकल्प
environment हरियर छग योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए शहर में 600 ने लिया संकल्प

environment हरियर छग योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए शहर में 600 ने लिया संकल्प

environment पौधरोपण के लिए बेहतर योजना शुरु

environment महासमुंद। पर्यावरण संरक्षण के लिए इस बार वन विभाग ने शासन की हरियर छग योजना के तहत पौधरोपण के लिए बेहतर योजना शुरु की है। योजना के तहत विभाग लोगों को उनकी पसंद का पौधा उनके चिन्हित स्थान में ट्री गार्ड के साथ लगाकर दे रहा है। केवल लगवाने वाले व्यक्ति को उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठानी है।

also read : railway दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 05 पैसेंजर स्पेशल गाड़ियों का परिचालन प्रारम्भ

environment विभाग ने यह योजना जिले के शहरी क्षेत्रों के लिए शुरु की है जिसके तहत महासमुंद शहर में अब तक 6 सौ लोगों ने पौधे लगाने के लिए आवेदन किया है जिसमें से करीब ढाई सौ पौधे विभाग द्वारा लगाया जा चुका है।

environment जानकारी के मुताबिक विभाग की योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए जनसहभागिता से अधिक से अधिक पौधे रोपने के लिए यह योजना तैयार की गई है।

जिसके अतंर्गत शहरी इलाकों के कॉलोनी में या घरों के आसपास नागरिकों की इच्छा के अनुरुप पौधरोपण किया जा रहा है।

आवेदन के साथ देना होगा वचन पत्र

environment विभाग की इस मुहिम के तहत पौधरोपण करने के लिए नागरिकों को विभाग द्वारा एक आवेदन दिया जाएगा जिसमें नाम, पता, उम्र, शहर का नाम, वार्ड और पौधरोपण की तिथि के साथ वचन पत्र भरना होगा इसमें उनका मोबाइल नंबर भी दर्ज होगा।

योजना के तहत नागरिक अपनी इच्छा के अनुरुप किसी भी प्रजाति के पौधे लगवा सकता है जिसमें फल के पौधे भी शामिल है।

प्रत्येक शहर में 5 सौ पौधे लगाने का लक्ष्य

environment जानकारी के मुताबिक विभाग ने योजना के तहत जिले के प्रत्येक नगरीय निकायों में 500 सौ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस हिसाब से महासमुंद जिले के पांच ब्लॉकों को मिलाकर 3 हजार पौधे वर्षा ऋतु के मध्य में रोपे जाएंगे।

विभाग की यह योजना कितनी कारगर साबित होगी यह तो आने वाले दिनों में पता चलेगा। लेकिन यह पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कारगर साबित हो सकती है।
also read : https://jandhara24.com/news/106439/former-ipl-chairman-lalit-modi-and-sushmita-sen-got-married-by-tweeting-good-news/#

Leave a Reply