inkwell रेत और गंदगी फंस गई है इंटकवेल के मुख्य वॉल, शहर में जलापूर्ति बाधित

inkwell

inkwell समस्याओं के चलते जलापूर्ति प्रभावित  

inkwell महासमुंद । निसदा डायवर्सन स्थित इंटकवेल के मुख्य वॉल में रेत फंस जाने के कारण शहर में जलापूर्ति बाधित हो रही है। ज्ञात हो कि बेलसोंडा फिल्टर प्लांट से शहरवासियों को महानदी का पानी सप्लाई होती है अत्यधिक बारिश होने के कारण निसदा डायवर्सन के आठ गेट खोल दिए गए हैं।

inkwell तेज बहाव के चलते यहां स्थित इंटकवेल के मुख्य वाल में रेत और गंदगी फंस गई है साथ ही आएदिन ग्रामीण अंचल में विद्युत प्लांट फाल्ट होने से यहां स्थित प्लांट में भी काम नहीं हो पा रहा है। इन दोनों समस्याओं के चलते जलापूर्ति प्रभावित हो रही है। आज भी नगरवासियों को कम मात्रा में जलापूर्ति हो पाई।

बरसात में होती है परेशानी


inkwell महानदी में अत्यधिक जलभराव और पानी की तेज धार के साथ रेत और गंदगी भी पानी के साथ बहती है यही कारण है कि निसदा डायवर्सन में हर साल इंटकवेल में रेत व गंदगी फंसने से मोटर जाम हो जाती है। महानदी का पानी फिल्टर तक नहीं पहुंच पाता और जलापूर्ति की समस्या बनती है।

अभी बरसात शुरू हुई है और यह स्थिति बार-बार निर्मित होती है तो शहर में जलापूर्ति आगे भी बाधित हो सकती है।

also read : https://jandhara24.com/news/106439/former-ipl-chairman-lalit-modi-and-sushmita-sen-got-married-by-tweeting-good-news/#

7 वार्डों में निर्बाध जलापूर्ति जारी


महानदी के अलावा शहर में दो मौहारीभांठा और नया रावण भांठा पानी टंकी को बोर से भरा जाता है। जिससे शहर के 7 वार्डो में निर्बाध जलापूर्ति जारी है। मौहारीभांठा टंकी से वार्ड 27, 28, 29 और 18 के आधे हिस्से में जलापूर्ति होती है जबकि नया रावण भांठा पानी टंकी से 30, 24, 25, 26 और 23 के आधे हिस्से में जलापूर्ति होती है।

वर्सन
बरसात में इंटकवेल में रेत फंसने से जलापूर्ति बाधित हो रही है। विद्युत फाल्ट के कारण भी वाटर फिल्टर प्लांट का काम बाधित हो रहा है। शहरवासियों को स्वच्छ जलापूर्ति हो सके इसके लिए हमारी टीम लगातार प्रयासरत है।
कृष्ण कुमार चंद्राकर
कार्यवाहक अध्यक्ष , नपा महासमुंद

also read : environment हरियर छग योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए शहर में 600 ने लिया संकल्प

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU