नई दिल्ली। नोएडा में इंजीनियर की गड्ढे में डूबकर मौत के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। नोएडा अथॉरिटी के सीईओ एम लोकेश को उनके पद से हटा दिया गया है। साथ ही इस पूरे मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने के आदेश जारी किए गए हैं।
इससे पहले नोएडा अथॉरिटी ने नोएडा ट्रैफिक सेल (एनटीसी) के जूनियर इंजीनियर की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए थे। इसके अलावा सेक्टर-150 क्षेत्र में कार्यरत एनटीसी के अन्य संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था।
यह मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और जांच के दौरान नई जानकारी सामने आने की संभावना है।