इंग्लैंड के युवा स्टार जेमी स्मिथ ने रिकॉर्ड की बारिश कर दी
इंग्लैंड के युवा स्टार जेमी स्मिथ ने भारत के खिलाफ नाबाद 184 रन कूटे और रिकॉर्ड की बारिश कर दी. 24 साल के जेमी ने इस पारी के दम पर 128 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
ENG vs IND 2nd Test: कुछ खिलाड़ी ऐसे हुए, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में आते ही तबाही मचा दी. इनमें अब इंग्लैंड के जेमी स्मिथ का नाम भी जुड़ गया है. इस युवा खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन जिस अंदाज में खेला वो काबिले तारीफ है. एक वक्त इंग्लैंड 84 रनों पर अपने टॉप 5 खिलाड़ी खो चुका था, लेकिन इसके बाद जेमी स्मिथ ने हैरी ब्रूक के साथ पारी को संभाला और रिकॉर्ड 303 रनों की साझेदारी कर इतिहास रच दिया. ब्रूक ने 80 बॉल पर तूफानी शतक ठोका और 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. वो तीसरे दिन एजबेस्टन में भारत के लिए सबसे बड़े विलेन साबित हुए.
जेमी स्मिथ इंग्लैंड के नए विकेटकीपर बैटर हैं, जिन्होंने पहली पारी में 207 गेंदों पर नाबाद 184 रन बनाए. जिसमें 21 चौके और 4 छक्के शामिल थे. उन्हें भारतीय बॉलर्स आउट ही नहीं कर सके, दूसरे छोर से विकेट गिरते गए और पूरी इंग्लैंड टीम 407 रनों पर ऑलआउट हो गई. तीसे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 63 रनों पर 1 विकेट खोया है. उसके पास 244 रनों की लीड है. बचे हुए 2 दिनों में भारत मैच जीतने की पूरी कोशिश करेगा.
28 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा
जेमी स्मिथ 184 रनों के साथ इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने एलेक स्टीवर्ट का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 28 साल पहले 1997 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में 173 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. इस लिस्ट में नंबर 3 पर जॉनी बेयरस्टो का नाम है, जिन्होंने साल 2016 में श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में नाबाद 167* रन बनाए थे.
128 साल पुराना रिकॉर्ड भी किया ध्वस्त
जेमी स्मिथ ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 128 साल पुराने रिकॉर्ड को भी चूर-चूर कर दिया. वो इंग्लैंड के लिए 7वें या उससे नीचे बैटिंग करते हुए सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने के.एस. रणजीतसिंहजी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने साल 1897 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 175 रनों पारी खेली थी, लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूट चुका है.