:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- नगर का काफी हिस्सा भूमाफियाओं , दलालो व रसूखदारों द्वारा खासकर सरकारी जमीनों
को अतिक्रमण कर अपने कब्जे में कर लिया गया है । कुछ लोगो ने तो इसे अपना प्रमुख धंधा ही बना रखा है ।
सरकारी जमीन कब्जा करो , झोपड़ी तानों व बाद में उसे महंगे दामों में बेच दो ।
जहां भी सरकारी जगह खाली दिखती है उसे राजनैतिक व अधिकारियों के
सरंक्षण में कब्जा किये जाने की होड़ लगी है ।
इसी तरह नगर के अंदर पदमपुर मार्ग में मंडी प्रशासन की करोड़ो रूपये की जमीनों को अनेक लोगों द्वारा बड़ी बड़ी जगहों को घेरकर कब्जा कर लिया गया है । इसमे राजनीति से जुड़े लोग भी हैं तो वहीं शासकीय कर्मी भी पीछे नही है ।

लोग गौशाला जैसी सेवाभाव जगहों को भी नही छोड़ रहे है । मंडी सचिव को जानकारी दिए जाने के बावजूद उनके द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नही की गई ।
जिसकी वजह से अतिक्रमणकारियो व भूमाफियाओं के हौसले बुलंद ही तो वही प्रशासन व कानून का भी भय समाप्त हो चुका है ।
पदमपुर मार्ग स्थित जयस्तंभ चौक से बड़ा तालाब तक खासकर सुमित मार्ट तक बेहद यातायात बढ़ जाने के कारण काफी देर तक यातायात प्रभावित होता है चक्का जाम में लोगों को फंसते हुवे देखा गया है ।
दुकानदारों द्वारा सड़क तक कब्जा कर लिए जाने से यातायात काफी प्रभावित होते देख नगरपालिका द्वारा इसक्जे चौड़ीकरण व डामरीकरण किया गया था किंतु इसके बावजूद कोई अपेक्षित सुधार दिखाई ह्यो दे रहा है ।
दुकानों के सामने जहां ग्राहक अपनी गाड़ी खड़ी कर सकते हैं वहां दुकानदारों द्वारा दुकान के सामने सामानों बाहर निकल लिए जाने से ग्राहकों को मजबूरन सड़क में गाड़ियों को खड़ा करना पड़ता है । सड़क के दोनों तरफ यही स्थिति निर्मित होने से सड़क की चौड़ाई स्वतः कम हो जाने से हमेशा जाम की स्थिति बन जाती है ।

कई दुकानदार ऐसे हैं जिनकी वास्तविक दुकान की लंबाई 15 फिट है वह उसे बढ़ाते बढ़ाते 60 -70 फिट तक लंबी कर दिए जाने से अतिरिक्त स्थानों पर बेवजह कब्जा कर लिया गया है ।
मंडी द्वारा सड़क किनारे वर्षो पूर्व 15 -16 दुकाने निर्मित की गई थी वह लगभग 15 -20 लंबी दुकाने थी जिसे 60 -70 फुट तक आगे बढ़ा दिया गया है । दुकान व सड़क के बीच इतनी लंबी चौड़ी जगह है कि यहां आराम से अस्थायी रूप से पार्किंग स्थल बनाया जा सकता है ।

सड़क की चौड़ाई कम करने में विभिन्न ठेलों व अन्य दुकानदारों द्वारा सड़क के किनारे ही दुकान लगाने से ग्राहकों की मजबूरी में सड़कों में गाड़ियां खड़ी करनी पड़ रही है । वही सड़को में भारी संख्या में मवेशियों के बैठे रहने से भी यातायात प्रभावित होता है ।
इसी मार्ग पर अघोषित रूप से सब्जी का बाजार होने के कारण सब्जी व फल लेकर इसी अनेक बड़ी वाहनों का आना जाना लगा रहता है । भारी वाहनों के कारण भी हमेशा दुर्घटनाओ की संभावना तो बनी रहती है तो वही यातायात भी प्रभावित होता है ।

मंडी परिसर के अंदर के अनेक दुकानदारों ने सब्जी व फलों से भरी ट्रकों के इस परिसर में आने से उनकी दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है उन्होंने प्रशासन से इस फल व सब्जी मार्केट को अन्यंत्र शिफ्ट किये जाने की मांग की है ।
कल ही स्थानीय प्रशासन अमले द्वारा गौरवपथ में खड़ी वाहनों व अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाकर समझाईश भी दी गई साथ ही 7500 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है नगरवासियो ने इसी तरह की कार्यवाही पदमपुर व सरसीवां मार्ग में भी चलाये जाने की मांग की है ।
