You are currently viewing 2022 : Encroachment अतिक्रमण मामले पर तहसील में दर्ज हुए दोनों पक्षों के बयान
2022 : Encroachment अतिक्रमण मामले पर तहसील में दर्ज हुए दोनों पक्षों के बयान

2022 : Encroachment अतिक्रमण मामले पर तहसील में दर्ज हुए दोनों पक्षों के बयान

Encroachment जाँच कर कार्यवाही का मिला आश्वासन

Encroachment भानुप्रतापपुर। नगर पंचायत की पार्षद व उनके परिजनों द्वारा किये गए Encroachment की शिकायत पर बुधवार को तहसील न्यायालय में सुनवाई की गयी।

इस दौरान शिकायतकर्ता ने कहा कि जहां-जहां इनके द्वारा अतिक्रमण किया गया हैं उस पर कार्यवाही होनी चाहिए।

पार्षद रजिन्दर रंधावा व शिकायतकर्ता नरेंद्र सोनी के बयान दर्ज किये गए और अगली सुनवाई 15 जुलाई को निर्धारित की गयी हैं। 27 जून को भानुप्रतापपुर प्रेस क्लब द्वारा मामले की सूक्ष्म जाँच कर तीन दिवस के भीतर कार्यवाही नहीं होने कि दशा में धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल करने की बात भी कहीं गयी थी।

Encroachment ज्ञात हो कि नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 04 की भाजपा पार्षद रजिंन्दर रंधावा व उनके परिवार के ऊपर कुल 6 जगहों पर अतिक्रमण का आरोप लगा हैं।

2022 :  Encroachment
2022 : Encroachment जाँच कर कार्यवाही का मिला आश्वासन

वहीं हालहि में इनके परिवार के सदस्य के नाम पर ग्राम पंचायत नारायणपुर में खसरा नंबर 21/1 (क) में रकबा 0.108 हेक्टेयर भूमि का वनाधिकार पट्टा भी बना हैं।

जबकि इनका परिवार नारायणपुर में निवास नहीं करता हैं, और न ही अपनी जीविका के लिए इस भूमि पर निर्भर हैं।

पार्षद के द्वारा लगातार गरीब लोंगो को सताया जा रहा हैं और अपने व परिजनों के नाम अतिक्रमण कर मकान बनाते जा रहे हैं तो कहीं वन पट्टा बनाया जा रहा हैं।

ALSO READ : 2022: federation14 सूत्रीय मांगों को लेकर फेडरेशन संघ ने धरना- प्रदर्शन कर CM के नाम सौपे ज्ञापन

आप पार्टी ने की कार्यवाही कि मांग

Encroachment आप के विधानसभा सचिव रोहित केमरो ने कहा कि भाजपा व कांग्रेस नेताओं के द्वारा नगर व आस पास के गांव में अतिक्रमण कर मकान, दुकान बनाये गए हैं पर प्रशासन इन पर कार्यवाही न कर गरीब लोंगो के मकान को तोड़ती हैं।

वर्तमान में पार्षद पर गंभीर आरोप लग रहे हैं, इनकी सुक्षमता से जाँच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए। यदि बड़े नेताओं पर कार्यवाही नहीं होती तो ग़रीबो का भी मकान बनना चाहिए।

युवा सेना ने कहा निष्पक्ष जाँच हो

Encroachment युवा सेना कांकेर जिलाध्यक्ष खेमलाल माहला ने कहा कि भानुप्रतापपुर नगर में इन दिनों अवैध कब्जे की होड़ लग गई है, और प्रशासन द्वारा मात्र चिन्हित अवैध कब्जों को हटाने में रुचि लिया जा रहा है।

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/103653/ongc-helicopter-crashed-with-9-people-including-2-pilots-6-people-survived-and-efforts-are-on-to-save-others/

जबकि इसके पूर्व में कई अवैध कब्जो की शिकायत प्रशासन के समक्ष किया जा चुका है, किंतु भानूप्रतापपुर प्रशासन मात्र जिन मामलों में राजनीतिक दबाव होता है उन्हीं मामलों में कार्रवाई करता है।

युवा सेना भानुप्रतापपुर प्रशासन से मांग करती है कि अवैध कब्जों के मामले में भानुप्रतापपुर प्रशासन निष्पक्ष जांच कर आम जनता के बीच निष्पक्ष कार्रवाई का परिचय देवें।

Leave a Reply