Encouraging school girls in the field of education : ग्राम खारडोढ़ी हाई स्कूल में 27 छात्राओं को वितरण की गई साइकिलें, भाजपा नेता हरजीत सिंह भाटिया ने कहा – स्कूली छात्राएं अब भरेगी हौसले की नई उड़ान

Encouraging school girls in the field of education :

दिपेश रोहिला

Encouraging school girls in the field of education :  ग्राम खारडोढ़ी हाई स्कूल में 27 छात्राओं को वितरण की गई साइकिलें, भाजपा नेता हरजीत सिंह भाटिया ने कहा – स्कूली छात्राएं अब भरेगी हौसले की नई उड़ान

Encouraging school girls in the field of education :

Encouraging school girls in the field of education :  पत्थलगांव। स्कूली छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा देने एवं उन्हें स्कूल आने-जाने में परेशानी ना हो उसे लेकर प्रदेश की विष्णु देव से सरकार द्वारा सरस्वती साइकिल योजना के तहत छात्राओं को साइकिलें वितरण की जा रही है।

इसी क्रम में आज मंगलवार को ग्राम खारडोढ़ी के हाई स्कूल में 9वीं की छात्राओं को साइकिलें प्रदाय की गई।जिसमें 27 छात्राओं को साइकिल मिलने से अब उन्हें स्कूल आने-जाने में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। एवं उनकी पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी।

 

इस दौरान भाजपा ग्रामीण मंडल प्रभारी हरजीत सिंह भाटिया ने कहा कि विष्णु देव साय सरकार द्वारा प्रदेश में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। मोदी की गारंटी को पूर्ण करने में प्रदेश की भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में शिक्षा के क्षेत्र पढ़ाई को लेकर सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत प्रदेश भर के शासकीय स्कूलों में छात्राओं को साइकिल वितरण की जा रही है।

 

जिससे कि उनके पढ़ाई प्रभावित न हो और उनके समय की बचत हो एवं प्रदेश का नाम रौशन हो सके। वहीं अब साइकिल प्राप्त होने से स्कूली छात्राएं अपने हौसलों की उड़ान तय कर सकेंगी।

इस मौके पर भाजपा नेता सुरेंद्र बेसरा,

Raipur Breaking : छत्तीसगढ़ में अब तक 1112.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज… आइये देखे List

Encouraging school girls in the field of education :  भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष चमर साय एक्का शाला समिति अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा,विद्यालय प्राचार्य जीवन बाज,उप सरपंच, प्रकाश चौहान, अरुण यादव, मोहन तिग्गा, कौशल, नन्द कुमार डनसेना, नरेश यादव, प्रवीण सिंह समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक मौजूद रहे।

Related News