बीजापुर। जिले के मरीमल्ल और अन्नारम के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही हैं। खबर है कि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने कुछ नक्सलियों को मार गिराया. हालंकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नही हुई है. दोनों ओर से लगातार फायरिंग जारी है.

जानकारी के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को वरिष्ठ नक्सली लीडरों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। इसके बाद जवानों ने इलाके में सर्च और कॉम्बिंग आधारित एंटी-नक्सल ऑपरेशन लांच किया।
खबर है की जंगल में प्रवेश के दौरान नक्सलियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की।
