:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- नगर में ठेला , अतिक्रमण मुक्त , बेहतर , सुगम व सुरक्षित यातायात के लिए बाधक बन रहे कुछ ठेलों व लघु व्यवसायियों की समस्याओ , आवश्यकताओं व नियमित रोजी रोटी के संचालन के लिए
इन सभी का व्यवस्थापन नगर पालिका कार्यालय के पास बने गार्डन के सामने शिफ्ट कर दिया जाना चाहिए ।
यह एक चौपाटी का रूप ले लेगा व साथ ही लाभान्वितों को स्थायी दुकाने व नगरपालिका
को मासिक आय भी मिलते रहेगी । वर्तमान में इस स्थान का कोई उपयोग भी नही हो रहा है ।

यहां यदि गुमटी टाइप की पक्की दुकाने निकाली जायेगी तो लगभग 40 दुकाने आराम से निकलेगी । जिससे कम से कम 40 लघु व्यवसायियों व ठेलों वालो को रोजगार के लिए स्थायी रूप से व्यवसाय कर संकेंगे । इस संबंध में लगभग 1 वर्ष पूर्व इस खुले स्थान पर गुमटी बनाकर लघु व्यवसायियों व ठेले वालो को दिए जाने सम्बंधित समाचार का प्रकाशन भी इस संवाददाता द्वारा प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया गया था । किंतु की गई कार्यवाही की जानकारी नही मिल पाई है ।
ज्ञातव्य हो की नगर में अभी लघु व्यवसायीयो व ठेले वालो के लिए अपने व्यवसाय के लिए कोई तय स्थान नही होने के कारण उन्हें आये दिनो अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सबसे पहले उन्ही लोगो पर गाज गिरती है । प्रतिदिन रोजी रोटी कमाने वालों पर कार्यवाही तो कर दी जाती है पर बड़े व रसूखदार लोगो को हांथ तक नही लगाया जाता ।

ठेले वाले कुछ घंटों के लिए अतिक्रमण करते हैं पर नगर के सभी सड़को पर स्थायी रूप अतिक्रमण करने वालो पर कभी कार्यवाही नही की जाती । प्रशासन का यह दोहरा मापदंड ठेले वालो के लिए ही क्यो लागू होता है ।
नगरपालिका कार्यालय से लगा हुआ गार्डन के सामने काफी लंबी चौड़ी जगह है । यहां पर पहले से ही लगभग 10× 400 फिट लंबा मार्ग पर सीमेंटीकरण भी पहले से हो चुका है । करोना काल के समय यहां अस्थायी तौर पर सब्जी दुकाने लगाने की व्यवस्था की गई थी । पर आज सिर्फ एक दो दुकाने ही लगती है बाकी जगह खाली रहती है । यहां नगरपालिका चाहे तो पक्की गुमटी नुमा दुकाने निकाल सकती है । लगभग 40 दुकाने निकल सकती है ।
इन दुकानदारों को बिजली व पानी की सुविधाएं उपलब्ध कराकर सभी दुकानों को कम से कम किराए में देना चाहिये इससे इन ठेले व लघु व्यवसायियों को स्थायी रूप से दुकाने भी मिल जायेगी व नगरपालिका की आय भी बढ़ेगी । इसके साथ ही बेकार पड़े भूमि का उपयोग भी हो सकेगा । इस व्यवस्था से नगर में ठेलों के कारण बढ़ने वाली भीड़ से फैलने वाली अव्यवस्था व यातायात भी सुगम व सुरक्षित हो सकेगा ।
अभी नगर के सभी सड़को में फल , चाट , गुपचुप , होटल आदि दुकाने सड़क के किनारे य्या दुकानों के सामने लग रही है । जिसके कारण ग्राहकों की वजह से भिड़ बढ़ जाने से यातायात काफी प्रभावित व असुरक्षित हो जाता है। इस व्यवस्था से नगर में अव्यवस्था से मुक्ति भी मिलेगी व लघु व ठेले व्यवसायियों को स्थायी दुकाने मिलने से अनिश्चितता का समाधान भी होगा ।

इस संबंध में सम्बंधित स्थल के वार्ड पार्षद रोहित प्रधान ने बताया कि सबसे पहले सरायपाली से सरसीवां व पदमपुर मार्ग पर बढ़ते यात्री दबाव को देखते हुवे जो 40 -40 फिट के अंर्तगत आने वाले सभी अतिक्रमणों को तोड़ते हुवे सड़क का निर्माण किया जाना चाहिये ।
सरकारी सड़क की जगह को लोग दबा कर व अतिक्रमण कर बैठे हैं जिसकी वजह से नगर की सभी व्यवस्थाएं चौपट हो गई है । यह नगर के बेहतर , सुरक्षित व सुगम यातायात के लिए आवश्यक है ।